Move to Jagran APP

Flipkart Best Smartphone Deal: ये हैं 10,000 रुपये से कम कीमत वाले टॉप-5 स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

Flipkart Best Smartphone Deal अगर आप बजट स्मार्टफन को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो Flipkart Sale में कई सारे शानदार ऑफर्स मौजूद हैं। इन ऑफर और डील्स की मदद से 48MP क्वाड कैमरा फोन और 6000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीद पाएंगे।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Mon, 04 Oct 2021 09:13 AM (IST)Updated: Mon, 04 Oct 2021 10:24 AM (IST)
Flipkart Best Smartphone Deal: ये हैं 10,000 रुपये से कम कीमत वाले टॉप-5 स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स
यह Flipkart Deal की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Flipkart Best Smartphone Deal। ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart की सालाना आयोजित होने वाली Big Billion Days सेल का ऐलान हो गया है। इस सेल में कई सारे स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर्स दिये जा रहे हैं। लेकिन अगर आप बजट स्मार्टफन को सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो Flipkart Sale में कई सारे शानदार ऑफर्स मौजूद हैं। इन ऑफर और डील्स की मदद से 48MP क्वाड कैमरा फोन और 6000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीद पाएंगे।

loksabha election banner

POCO M3

  • कीमत- 9,999 रुपये

Poco M3 में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया है। फोन में 6.53 इंच की FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2,340 पिक्सल है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.34 प्रतिशत है। Poco M3 स्मार्टफोन में एंड्राइड 10 आधारित MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कैमरे की बात करें तो फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस मेन कैमरा 48MP है। इसके अलावा 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Poco M3 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मौजूद है, जिसे 18W फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

Samsung Galaxy F12

  • कीमत- 9,499 रुपये

Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन 6.5 इंच एचडी प्लस इनफिनिटिव V डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 720 x1600 पिक्सल और रिफ्रेस्ड रेट 90Hz है। फोन को 4GB रैम 128GB के साथ आता है। फोन में Exynos 850 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 11 आधारित है। Galaxy F12 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा 5MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 8MP कैमरा मिलेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी।

Redmi 9 Prime

  • कीमत - 9,999 रुपये

Redmi 9 Prime में 6.53 इंच का फुल एचडी+ IPS पैनल दिया गया है। फोन को MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन एंड्राइड 10 ओएस के साथ MIUI 11 पर काम करता है। Redmi 9 Prime में फोटोग्राफी के लिए कुल पांच कैमरे मौजूद हैं। इसमें क्वाड रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ ​सेंसर मिलेगी, जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP के फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल किया जा सकता है। Redmi 9 Prime में 5020mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ आएगा, जो 10W चार्जर को सपोर्ट करेगा। 

Infinix Hot 10S

  • कीमत - 9,499 रुपये

Infinix Hot 10S स्मार्टफोन में 6.82 इंच का HD Plus IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1640×720 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को फोन में एंड्राइड 11 बेस्ड XOS 7.6 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए Infinix Hot 10S स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और तीसरा AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित लेंस है। जबकि इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Infinix Hot 10S स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Tecno Pova

  • कीमत - 8,999 रुपये

Tecno Pova 2 स्मार्टफोन में 6.9 इंच FHD+ डिस्प्ले है, जिसका टच सैंपलिंग रेट 180Hz, ब्राइटनेस 480 निट्स और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90 प्रतिशत है। इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 7,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W ड्यूल IC फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। Tecno Pova 2 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस, तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और चौथा AI सेंसर है। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.