Move to Jagran APP

स्मार्टफोन को जल्दी खराब होने से है बचाना तो इन टिप्स को करें फॉलो

हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप अपने फोन को प्रोटेक्ट कर सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 16 Jun 2017 05:31 PM (IST)Updated: Mon, 19 Jun 2017 03:15 PM (IST)
स्मार्टफोन को जल्दी खराब होने से है बचाना तो इन टिप्स को करें फॉलो
स्मार्टफोन को जल्दी खराब होने से है बचाना तो इन टिप्स को करें फॉलो

नई दिल्ली (जेएनएन)। आज स्मार्टफोन के बिना कोई भी काम आसान नहीं है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार एक समान्य व्यक्ति दिनभर में करीब 4 घंटे केवल अपने फोन के साथ बिताता है। देखा जाए तो लैपटॉप और कंप्यूटर, स्मार्टफोन से पिछड़ते नजर आ रहे हैं। कई ऐसे काम हैं जो स्मार्टफोन के जरिए किए जा सकते हैं। यही नहीं, कई ऐसी एप्स भी मौजूद हैं जो स्मार्टफोन को कंप्यूटर से भी ज्यादा फास्ट बनाती हैं। ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट, मूवी टिकेट बुकिंग, ट्रेवल बुकिंग से लेकर वीडियो देखने तक हर काम फोन से संभव है। अब जब हर काम स्मार्टफोन से हो रहा है तो स्मार्टफोन की प्रोटेक्शन पर ध्यान देना भी जरुरी है। इसी के चलते हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जो आपके बेहद काम आ सकते हैं।

prime article banner

1- स्मार्टफोन इस्तेमाल करते करते फोन को इधर-उधर रखने की आदत कई लोगों की होगी। कई लोग बिना सोचे समझे कहीं भी अपना फोन रख देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे आपका फोन खराब भी हो सकता है या फिर उसे नुकसान भी पहुंच सकता है। ऐसे में ध्यान रहे कि जब भी आप अपना फोन कहीं रखें तो उसकी स्क्रीन कभी नीचे की तरफ न हो। साथ ही किसी ऐसी जगह फोन न रखें जहां फोन में स्क्रैच पड़ जाएं।

2- फोन को सुरक्षित रखने का एक तरीका फोन कवर भी है। एक अच्छा फोन कवर आपके फोन को प्रोटेक्ट करता है। मार्किट में कई अच्छे फोन कवर्स मौजूद हैं जो आपके फोन को सेफ रखते हैं। आपको बता दें कि बाजार में वॉटरप्रूफ कवर भी मिलते हैं।

3- स्क्रीन गार्ड स्मार्टफोन का सबसे अहम पार्ट है। फोन की स्क्रीन सबसे ज्यादा नाजुक होती है। अगर ये टूट जाए तो इसे रिपेयर कराने में काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में फोन की स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए आप अपने फोन पर स्क्रीन गार्ड या टेलपर ग्लास जरुर लगा लें। यूजर्स अपने फोन के लिए एक बेहतर स्क्रीन प्रोटेक्टर खरीद सकते हैं।

4- कई लोग स्मार्टफोन को पॉकेट में रखते हैं। कभी-कभी व्यक्ति की पॉकेट में पहले से ही कई चीजें रखी होती हैं। ऐसे में इन सभी से फोन पर स्क्रैच पड़ सकते हैं। इसलिए अगर आप फोन को पॉकेट में रख रहे हैं तो ध्यान से रखें।

 

5- स्मार्टफोन के फुल चार्ज होने के बाद उसे चार्जर से अलग कर दें। ऐसा न करने पर और फोन को ओवर चार्ज करने पर फोन की बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें:

शाओमी ने भारत में शुरु किया रिवॉर्ड प्रोग्राम, स्मार्टफोन की खरीदारी पर मिलेंगे Mi token

इस सीरिज के मोबाइल फोन बनाना बंद करेगी लेनोवो, सिर्फ जुक और मोटो पर रहेगा फोकस

नोकिया 3 स्मार्टफोन की बिक्री ऑफलाइन स्टोर्स पर हुई शुरु, 5 जीबी डाटा मिल रहा बिल्कुल फ्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.