Move to Jagran APP

तुरंत करें फोन की सेटिंग में बदलाव, WhatsApp चलाने का मजा हो जाएगा दोगुना

WhatsApp यूजर्स को सेटिंग में कुछ बदलाव कर देना चाहिए जिससे आपको WhatsApp चलाते वक्त काफी सुविधा होगी। साथ ही आपका फोन ज्यादा स्टोरेज की वजह से स्लो होने की दिक्कत नहीं आएगी। आइए जानते हैं ऐसे ही बदलाव के बारे में

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 29 Jul 2021 05:29 PM (IST)Updated: Thu, 29 Jul 2021 05:29 PM (IST)
तुरंत करें फोन की सेटिंग में बदलाव, WhatsApp चलाने का मजा हो जाएगा दोगुना
यह WhatsApp की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर रोजाना हजारों की संख्या में मैसेज आते हैं। इसमे से कुछ काम के मैसेज होते हैं, जबकि ज्यादातर मैसेज फालतू होत हैं। WhatsApp पर आये फालतू मैसेज ना सिर्फ आपके मोबाइट इंटरनेट डेटा को जल्दी खत्म कर देते हैं, बल्कि मोबाइल में स्पेस घेरने का काम करते हैं। इससे बचने के लिए WhatsApp की तरफ से कई मीडिया कंट्रोल दिये गये हैं, जिससे यूजर्स को चैटिंग और वीडियो कॉलिंग में आसानी हो जाएगी। इसके लिए यूजर्स को WhatsApp की सेटिंग में कुछ बदलाव करना होगा। इससे यूजर्स WhatsApp के फोटो, वीडियो और मल्टीमीडियो कंटेंट को कंट्रोल कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को WhatsApp मीडिया कंट्रोल में बदलाव करना होगा।

prime article banner

बंद कर दें Media Visibility ऑप्शन 

दरअसल WhatsApp यूजर्स को ऑटो डाउनलोड ऑप्शन मुहैया कराता है, जिससे WhatsApp पर आने वाली सभी फोटो और वीडियो ऑटोमेटिकली डाउनलोड हो जाती हैं और फोन गैलरी में स्टोर हो जाती हैं। साथ ही अगर किसी व्यक्ति रोजाना ढ़ेंरों फालते के मैसेज भेजता है, जिसकी मीडिया फाइल को केवल बंद करना चाहते हैं, तो इसस बचने के लिए WhatsApp यूजर्स को Media Visibility ऑप्शन उपलब्ध कराता है। आइए जानते हैं ये कैसे काम करता है?

कैसे ऑटो डाउनलोड करें बंद

  • यूजर्स को सबसे पहले लेटेस्ट वर्जन WhatsApp डाउनलोड करना चाहिए।
  • इसके बाद WhatsApp को ओपन करें। इसके बाद Whatspp के टॉप में तीन डॉट दिखेंगे।
  • इसके बाद सेटिंग ऑप्शन पर टैब करना होगा।
  • फिर स्टोरेज ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • फिर Media Auto Download सेक्शन पर टैप करें। इसके बाद When using mobile data, When connected on Wi-Fi, When Roaming तीन ऑप्शन दिखेंगे। इसके तीन सेक्शन को अनचेक करना होगा।

कैसे मीडियी विजिबिल्टी को करें बंद

  • सबसे पहले Settings ऑप्श पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Chats और फिर Media Visibilty को टर्न ऑफ करना होगा।
  • इसके बाद चैट ओपन करें, इसके बाद जिस चैट की मीडिया विजिबिल्टी बंद करने चाहते हैं, उसे टर्न ऑफ कर दें।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.