Move to Jagran APP

Jio यूजर्स इस तरह पा सकते हैं किसी भी प्रमोशनल कॉल या मैसेज से छुटकारा

प्रमोशनल कॉल और मैसेज से छुटकारा पाने के लिए जियो यूजर्स को MyJio एप में DND ऑप्शन को एक्टिवेट करना होगा।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 09 Aug 2018 09:17 PM (IST)Updated: Sun, 12 Aug 2018 10:24 AM (IST)
Jio यूजर्स इस तरह पा सकते हैं किसी भी प्रमोशनल कॉल या मैसेज से छुटकारा
Jio यूजर्स इस तरह पा सकते हैं किसी भी प्रमोशनल कॉल या मैसेज से छुटकारा

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्या अपने फोन पर लगातार आ रहे प्रमोशनल कॉलिंग और मैसेजस से आप परेशान हो चुके हैं, तो हमारी ये खबर आपके काम आ सकती है। दरअसल अक्सर ऐसा होता है यूजर्स जब किसी मीटिंग में या फिर अपने घर में आराम कर रहे होते हैं, तो अचानक से उनका फोन रिंग करने लगता है। फोन उठाने पर पता चलता है कि यह फोन किसी कंपनी का प्रमोशन के लिए आया था। यही हाल फोन के इनबॉक्स सेक्शन का होता है, जहां आपको कई सारे मैसेजस दिखाई देते हैं। इन मैसेजस के कारण कई बार हम काम के मैसेज को नहीं देख पाते। ऐसे में अगर आप प्रमोशनल कॉलिंग या फिर मैसेज से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ आसान से स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप 2 मिनट के अंदर अपने फोन में DND(Do Not Disturb) ऑप्शन को एक्टिवेट कर सकते हैं। इससे पहले की हम इन स्टेप्स को बताएं, यहां जानना जरूरी है कि ये स्टेप्स जियो यूजर्स के लिए है।

loksabha election banner

Step 1: इस प्रक्रिया के लिए जरूरी है कि आपके फोन में MyJio एप इंस्टॉल हो।

Step 2: अपने फोन में MyJio एप को लॉग-इन करें।

Step 3: आपको फोन में ऊपर बाई ओर मैन्यू आइकन दिखाई देगा, इस पर टैप करें।

Step 4: इसके बाद सेटिंग्स में जाएं।

Step 5: सेटिंग्स में जाने के बाद सर्विस सेटिंग्स को सेलेक्ट करें।

Step 6: यहां आपको कई सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे। यहां आप अपने हिसाब से किसी भी ऑप्शन पर DND एक्टिवेट कर सकते हैं। अगर आप बैंकिंग एसएमएस और कॉल्स को ब्लॉक करना चाहते हैं तो सामने दिए बटन को ऑन कर दें। अगर आप किसी भी तरह के प्रमोशनल कॉल्स या एसएमएस को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो पेज के ऊपर दिए फुल DND ऑप्शन को एक्टिवेट कर दें।

आपको Jio की तरफ से एक रिक्वेस्ट कंफर्मेशन एसएमएस आएगा। यह मैसेज आपको रेजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट आईडी के साथ आएगा। आपके जियो नंबर पर यह सर्विस 7 दिनों के अंदर एक्टिव हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Microsoft Office Excel फाइल को चोरी होने से बचाएं, इस तरह लगाएं पासवर्ड

फोन खरीदते वक्त की गई ये 5 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

इन 5 तरीकों की मदद से देश के किसी भी कोने में नहीं जाएंगे आपके फोन की सिग्नल 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.