Move to Jagran APP

इस दिवाली गिफ्ट करें Rs 3,000 से कम कीमत वाले ये गैजेट्स

त्योहारों के मौके पर किसी को कुछ गिफ्ट करना है तो आपके लिए ये गैजेट हो सकते हैं बेस्ट गिफ्ट चॉइस...

By Harshit HarshEdited By: Published: Tue, 01 Oct 2019 11:22 AM (IST)Updated: Tue, 01 Oct 2019 11:22 AM (IST)
इस दिवाली गिफ्ट करें Rs 3,000 से कम कीमत वाले ये गैजेट्स
इस दिवाली गिफ्ट करें Rs 3,000 से कम कीमत वाले ये गैजेट्स

नई दिल्ली, रेनू यादव। देश में त्योहार का सीजन शुरू हो गया है और इसी के साथ अपने दोस्तों और परिवारजनों को गिफ्ट देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है जो कि बेहद ही मुश्किल काम है। क्योंकि त्योहारी सीजन में किसी को गिफ्ट करने के लिए वैसे तो आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे लेकिन बजट रेंज में एक अच्छा और उपयोगी गिफ्ट खरीदना बड़ा टास्क हो सकता है। अगर आप इस दिवाली कम बजट में यूजफुल गिफ्ट खरीदना चाहते हैं तो गैजेट्स की ओर रुख कर सकते हैं। गिफ्ट चुनने का काम कभी आसान नहीं होता और इसमें वक्त और दिमाग दोनों लगाने पड़ते हैं। ऐसे में अगर आपका बजट Rs 3,000 से कम है और आपको एक अच्छा सा गिफ्ट भी लेना है तो किसी शो-पीस या टेडीबियर से बेहतर होगा आप कोई गैजेट चुनें और इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं Rs 3,000 से कम कीमत में उपलब्ध होने वाले ऐसे गैजेट्स जो कि उपयोगी हैं और हर उम्र के व्यक्ति को गिफ्ट किए जा सकते हैं। 

loksabha election banner

Mi Neckband Bluetooth Earphones

आजकल Bluetooth Earphone का काफी क्रेज में है क्योंकि ये दिखने में स्टाइलिश होने के साथ ही उपयोग में भी आसान है। ऐसे में अगर आप किसी को गिफ्ट में ब्लूटूथ ईयरफोन देंगे तो उसे जरूर पसंद आएगा। गिफ्ट करने के लिए Mi Neckband Bluetooth Earphones एक बेस्ट ऑप्शन है जिसकी कीमत Rs 1,599 है और इसे आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। इसके फीचर्स की बात तो यह डिवाइस 8 घंटे का प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है। स्टाइलिश कॉलर डिजाइन के साथ आने वाले इस ईयरफोन में ब्लूटूथ 5.0 और डायनेमिक बास दिया गया है। इसकी साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है और यह आपकी वॉयस को कंट्रोल करने में भी सक्षम है।

Mi Neckband Bluetooth Earphones खरीदने के लिए क्लिक करें 

 

Mi Smart Band 4

Xiaomi ने हाल ही में भारतीय बाजार में Mi Smart Band 4 को लॉन्च किया है जो कि पिछली बैंड की तुलना में अधिक फीचर्स से लेस है। इस फिटनेस बैंड को आप पानी में भी आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये वाटरप्रूफ है। इसमें एमोलेड फुल टच डिस्प्ले का उपयोग किया गया है और अनलिमिटेड वॉच फेस दिए गए हैं। इसमें आपको 24/7 हार्ट मॉनिटरिंग की सुविधा मिलेगी जो कि आपने सोने के बाद भी आपके हार्ट पर नजर रखेगी। आप डिवाइस से म्यूजिक और वॉल्यूम को कंट्रोल कर सकते हैं। इतना ही नहीं Mi Smart Band 4 में 20 दिन की बैटरी लाइफ दे सकती है। आपको इसके डिस्प्ले पर ही कॉल और नोटिफिकेशन की भी जानकारी मिलेगी। भारत में इस बैंड की कीमत Rs 2,299 है। 

Mi Smart Band 4 खरीदने के लिए क्लिक करें

 

JBL GO Portable Wireless Bluetooth Speaker

किसी को गैजेट गिफ्ट करना है तो ब्लूटूथ स्पीकर एक बेहतरीन विकल्प है और ऐसे में आप JBL GO Portable Wireless ब्लूटूथ स्पीकर खरीद सकते हैं तो कि आपके बजट में भी है और कई खास फीचर्स से भी लैस है। इस स्पीकर को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म से खरीद सकते है और इसकी कीमत Rs 1,399 है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये डेडिकेटेड Google Assistant सपोर्ट के साथ आता है और इसमें सीरी बटन भी दिया गया है। सिंगल चार्ज पर 5 घंटे का म्यूजिक प्ले देने में सक्षम है। आपके किसी म्यूजिक लवर दोस्त के लिए ये एक बेहतरीन गिफ्ट होगा। इस स्पीकर में कई कलर ऑप्शंस भी मौजूद हैं। कॉम्पेक्ट साइट में होने के कारण आप इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। अगर आप पार्टी के मूड में है और कहीं बाहर जाकर पैसे खर्च करने के बजाय घर पर एन्जॉय करना चाहते हैं तो ऐसे में ये ब्लूटूथ स्पीकर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। अपने म्यूजिक लवर दोस्त को गिफ्ट के तौर पर भी दे सकते हैं।

JBL GO Portable Wireless Bluetooth Speaker खरीदने के लिए क्लिक करें

Redgear Pro Wireless Gamepad

त्योहार के मौके पर अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को गिफ्ट देने जा रहे हैं जिसे गेमिंग का बेहद शौक है तो उसके लिए Redgear Pro Wireless Gamepad एक परफेक्ट गिफ्ट हो सकता है। इसकी कीमत Rs 1,299 है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये डिवाइस वायरलैस है और इसके लिए आपको तारों के झंझटों में पड़ने की जरूरत नहीं है। इसे 10 मीटर की दूरी तक आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें टर्बो मोड किया गया है, इसके अलावा 11 डिजिटल बटन्स मौजूद हैं। Redgear Pro Wireless Gamepad में दो एनालॉग स्टिक्स और दो एनालॉग ट्रिगर्स भी दिए गए हैं। डिवाइस में बिल्ट-इन रीचार्जेबल बैटरी दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.