Move to Jagran APP

Phone Buying Guide: 20,000 से कम में खरीदें ये बेस्ट 5G, जानें डिटेल

Phone Buying Guide अगर आप नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट मौका साबित हो सकता है। भारत में कुछ महीनों में 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध हो जाएगी। उस वक्त 5G स्मार्टफोन की कीमत बढञ सकती है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sun, 03 Jul 2022 10:58 AM (IST)Updated: Sun, 03 Jul 2022 10:58 AM (IST)
Phone Buying Guide: 20,000 से कम में खरीदें ये बेस्ट 5G, जानें डिटेल
Photo Credit - Best 5G Phone July 2022

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Phone Buying Guide: भारत में जल्द 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध हो जाएगी। सरकार की तरफ से 5G स्पेक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया गया है। ऐसे में इस साल के आखिरी तक 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध होने की संभावना है। इसलिए अभी 5G स्मार्टफोन खरीदने का अच्छा मौका है। ऐसी उम्मीद है कि 5G कनेक्टिविटी के बाद 5G स्मार्टफोन की डिमांड में तेज इजाफा दर्ज किया जा सकता है, जिसकी वजह से 5G स्मार्टफोन की कीमत बढ़ सकती है।

loksabha election banner

Oppo K10 5G

  • कीमत - 18,999 रुपये

Oppo K10 5G में 90Hz 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर MediaTek डाइमेंशन 810 चिपसेट दिया गया है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ-सेंसिंग कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 12-बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। फोन 5,000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Vivo T1

  • कीमत - 8GB + 128GB - 19,990 रुपये

Vivo T1 5G में 6.5 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 240 हर्टज है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 6nm बेस्ड Snapdragon 695 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

Poco M4 5G

  • कीमत - 14,999 रुपये

Poco M4 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50-मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। फोन 5,000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Redmi Note 11 Pro Plus

  • कीमत - 20,999 रुपये

Redmi Note 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में 6nm बेस्ड ऑक्टाकोर Snapdragon 695 सपोर्ट दिया गया है। फोन में एंड्राइड 12 अपडेट दिया जाएगा। Redmi Note 11 Pro+ 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बड़ी मौजूद रहेगी, जिसे 67W टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Tecno Pova 5G

  • कीमत - 19,999 रुपये

पोवा 5जी का बड़ा 6.9 इंच का एफएचडी+डॉट-इन डिस्‍प्‍ले दिया गया है। फोन में 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज के टच सैम्‍पलिंग रेट दिया गया है।  फोन 6nm बेस्ड मीडिया टेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके अलावा 2MP का सेकेंडरी सेंसर और एक AI लेंस सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16MP कैमरा दिया गया है। पोवा 5जी में 6000mAh बैटरी दी गयी है। इसमें 18W टाइप सी चार्जर दिया गया है। जोकि 50 प्रतिशत बैटरी को महज 33 मिनट में चार्ज करता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.