नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा आधारित पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप पर अब टेक्स्ट एडिंटिंग में सुधार किया जा रहा है। जिसके बाद यूजर्स को टेक्स्ट एडिटिंग टूल में कई बेहतरीन फीचर्स टेक्स्ट एडिटिंग के लिए मिल सकते हैं।
अगर आप भी पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी इस नए फीचर के बारे में जानना चाहिए। एक रिपोर्ट की मानें तो चैटिंग ऐप बहुत जल्द यूजर्स के लिए इस खास फीचर को रोलआउट कर सकता है।
ड्रॉइंग टूल में किया जा रहे नए प्रयोग
दरअसल वॉट्सऐप की अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट का दावा है कि चैटिंग ऐप अपने यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाते हुए ऐप के ड्राइंग टूल पर कुछ नए बदलाव करने जा रहा है।
नई अपडेट के मुताबिक यूजर्स के लिए इस टूल में टेक्स्ट बैकग्राउंट बदलने से लेकर टेक्स्ट अलाइंमेंट में फॉन्ट्स बदलने पर काम किया जा रहा है।
टेक्स्ट को हाईलाइट कर, चेंज कर सकेंगे टेक्स्ट बैकग्राउंड
नए फीचर में यूजर्स को किसी पर्टिकुलर टेक्स्ट को हाईलाइट करने के विकल्प दिए जाएंगे। इस फीचर की मदद से यूजर किसी पर्टिकुलर वर्ड पर फोकस के लिए टेक्सट का बैकग्राउंट अलग कलर में सेट कर सकेंगे।
फॉन्ट्स के साथ क्रिएटिविटी को मिलेगा नया प्लेटफॉर्म
इसी तरह यूजर को एडिटिंग के दौरान अपने हिसाब से फॉन्ट्स बदलने का विकल्प दिया जाएगा। इस ऑप्शन को कीबोर्ड के ऊपर ही डिसप्ले किया जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर अपने वीडियो और तस्वीरों में ज्यादा क्रिएटिविटी दिखा पाएंगे।
जानकारी हो कि हाल ही में वॉट्सऐप पर अनचाहे कॉन्टेक्स को ब्लॉक करने का नया फीचर पेश किया गया था। WABetaInfo की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि चैट ऐप पर यूजर्स को ब्लॉकिंग का विकल्प चैट लिस्ट और नोटिफिकेशन दोनों के लिए ऑफर किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः 20,000 रुपये से कम कीमत में मिलते हैं 120 HZ रिफ्रेश रेट वाले ये शानदार स्मार्टफोन, जानिए इनके बारे में
iPhone चलाने का नया और खास होगा अंदाज, इन ट्रिक्स से आसान होगी हर बात