Move to Jagran APP

सैमसंग, शाओमी और गूगल समेत इन 9 कंपनियों के 18 स्मार्टफोन्स पर सबसे तेज चलता है YouTube

Youtube के मुताबिक Signature Device में आने वाले 18 स्मार्टफोन्स में मिलता है सबसे बेस्ट Youtube एक्सपीरियंस।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 10 Aug 2018 08:35 PM (IST)Updated: Tue, 14 Aug 2018 11:35 AM (IST)
सैमसंग, शाओमी और गूगल समेत इन 9 कंपनियों के 18 स्मार्टफोन्स पर सबसे तेज चलता है YouTube
सैमसंग, शाओमी और गूगल समेत इन 9 कंपनियों के 18 स्मार्टफोन्स पर सबसे तेज चलता है YouTube

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। YouTube गूगल का एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल हम आए दिन करते हैं। YouTube दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रिमिंग साइट है। इस पर आप सेकेंड्स भर अपनी पसंद की किसी भी वीडियो को सर्च कर सकते हैं। YouTube पर आप न सिर्फ वीडियो देख सकते हैं बल्कि उन्हें अपलोड भी कर सकते हैं। ऐसे में कई बार यूजर्स के दिमाग में सवाल आता है कि वो कौन से स्मार्टफोन हैं जिनमें YouTube सबसे फास्ट या फिर स्मूथ चलता है। यह बात आपको थोड़ी अजीब लग सकती है खास कर तब जब मौजूदा समय में एक से बढ़ कर एक फोन लॉन्च हो रहे हैं।

loksabha election banner

ऐसे में हम आपको बता दें कि YouTube एक ऐसी ही लिस्ट के साथ आया है जिनमें YouTube सबसे तेज काम करता है। YouTube की इस लिस्ट में हाल ही में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Note 9 भी शामिल है। इसके अलावा आपको इस लिस्ट में Mi 8, OnePlus 6 और HTC U12 Plus जैसे स्मार्टफोन्स भी मिलते हैं।

YouTube ने इन स्मार्टफोन्स को Signature Device का नाम दिया है। कंपनी के मुताबिक Signature Device में आने वाले स्मार्टफोन्स में आपको नेक्स्ट जेनरेशन तकनीक, वीडियो परफॉर्मेंस और रिलायबिलिटी के साथ बेस्ट-इन-क्लास YouTube एक्सपीरियंस मिलता है। तो जानते हैं वो कौन से स्मार्टफोन हैं जो Signature Device में आते हैं और जिन पर YouTube चलता है सबसे फास्ट।

  • HTC- HTC U12+
  • OnePlus- OnePlus 6
  • Sony- Sony Xperia XZ2, Sony Xperia XZ2 Compact, Sony Xperia XZ2 Premium
  • Nokia - Nokia 8 Sirocco
  • Xiaomi- Xiaomi Mi Mix 2, Xiaomi Mi 8
  • Samsung- Samsung Galaxy Note 9, Samsung Galaxy S9, Samsung Galaxy S9 Plus, Samsung Galaxy S8, Samsung Galaxy S8 Plus
  • Google- Google Pixel 2, Google Pixel 2 XL
  • Huawei- Huawei Mate 10 Pro
  • LG- LG V30, LG G7 ThinQ

यह भी पढ़ें:

Microsoft Office Excel फाइल को चोरी होने से बचाएं, इस तरह लगाएं पासवर्ड

फोन खरीदते वक्त की गई ये 5 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

इन 5 तरीकों की मदद से देश के किसी भी कोने में नहीं जाएंगे आपके फोन की सिग्नल 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.