Move to Jagran APP

इन 5 स्मार्टफोन्स पर बिना रूके घंटों खेल सकते हैं आप गेम

इन 5 स्मार्टफोन्स में आपको लंबी बैटरी बैकअप और तेज प्रोसेसर मिलता है जिससे आप घंटों इन पर गेम का मजा उठा सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 09 Aug 2018 09:28 PM (IST)Updated: Mon, 13 Aug 2018 07:38 AM (IST)
इन 5 स्मार्टफोन्स पर बिना रूके घंटों खेल सकते हैं आप गेम
इन 5 स्मार्टफोन्स पर बिना रूके घंटों खेल सकते हैं आप गेम

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप गेमिंग फीचर को ध्यान में रख कर स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो हम आपके लिए 5 ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जो अपने गेमिंग फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। इन स्मार्टफोन्स पर आप घंटों बिना रूके गेम का मजा उठा सकते हैं। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

loksabha election banner

Xiaomi Redmi Note 5

डिस्प्ले- Xiaomi Redmi Note 5 Pro में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2160x1920 पिक्सल है। स्क्रीन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।

परफॉर्मेंस- फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन 4GB रैम/64GB स्टोरेज और 6GB रैम/64GB स्टोरेज के 2 वेरियंट में मौजूद है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर काम करता है। पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी लगी है।

कैमरा- इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

कीमत: Xiaomi Redmi Note 5 Pro के 4GB रैम वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, 6GB रैम वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है।

Nokia 7 Plus

डिस्प्ले- Nokia 7 Plus में 6 इंच का फुल एचडी प्लस फुल व्यू डिस्प्ले है। इसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।

परफॉर्मेंस- फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 660 SoC प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8 ओरियो पर काम करता है। फोन में 3800 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।

कैमरा- फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा लगा है। वहीं, इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कीमत: Nokia 7 Plus के 4GB/64GB वैरियंट की कीमत 25,999 रुपये है।

OnePlus 6

डिस्प्ले- OnePlus 6 में 6.28 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है। फोन में आपको बेजल-लेस एज-टू-एज डिस्प्ले मिलता है।

परफॉर्मेंस- बात करें इसके प्रोसेसर की तो यह क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ऑक्टा-कोर पर रन करता है। फोन 6GB/8GB जीबी रैम और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज के तीन वैरियंट में मौजूद है। इसमें पावर के लिए 3300 एमएएच की दी गई है।

कैमरा- फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

कीमत: OnePlus 6 की कीमत 34,999 रुपये से शुरू है।

Moto Z2 Force

डिस्प्ले- Moto Z2 Force में 5.50 इंच का P-OLED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है। इसका अस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 70.4 फीसदी है।

परफॉर्मेंस- डिवाइस 2.35 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन 4GB रैम /64GB स्टोरेज, 6GB रैम /64GB स्टोरेज और 6GB रैम /128GB स्टोरेज के तीन वैरियंट में मौजूद है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2730 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कैमरा- इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

कीमत: फोन के 64GB स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 34,999 रुपये है।

Samsung Galaxy S9 Plus

डिस्प्ले- Samsung Galaxy S9 Plus में 6.2 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2960 × 1440 है।

परफॉर्मेंस- फोन में 6GB की रैम दी गई है। फोन तीन मेमोरी ऑप्शन 64GB, 128GB और 256GB में उपलब्ध है। इसकी स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ऑक्टाकोर Exynos 9810 पर रन करता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.0 ओरियो पर काम करता है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कैमरा- फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

कीमत: Samsung Galaxy S9 Plus के बेस वैरियंट की कीमत 64,900 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

Microsoft Office Excel फाइल को चोरी होने से बचाएं, इस तरह लगाएं पासवर्ड

फोन खरीदते वक्त की गई ये 5 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

इन 5 तरीकों की मदद से देश के किसी भी कोने में नहीं जाएंगे आपके फोन की सिग्नल 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.