Move to Jagran APP

व्हॉट्सएप के इन 5 फीचर्स की जानकारी बड़े काम आ सकती है आपके

व्हॉट्सएप के इन 5 फीचर्स की मदद से आप कई काम एक साथ कर सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 13 Jul 2018 06:59 PM (IST)Updated: Sat, 21 Jul 2018 04:12 PM (IST)
व्हॉट्सएप के इन 5 फीचर्स की जानकारी बड़े काम आ सकती है आपके
व्हॉट्सएप के इन 5 फीचर्स की जानकारी बड़े काम आ सकती है आपके

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। व्हॉट्सएप का इस्तेमाल तो हम आए दिन करते रहते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी टेक्स्ट मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप एक मल्टीपर्पस प्लेटफॉर्म है। व्हॉट्सएप ने यूजर्स के लिए हाल ही में कई नए फीचर्स जारी किए हैं। इनमें मैसेजेस को डिलीट करने से लेकर GIF बनाने तक कई फीचर्स शामिल हैं। इस पोस्ट में हम आपको 5 ऐसे ही फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं।

loksabha election banner

ग्रुप एडमिन कर सकेंगे ग्रुप में मैसेजेस को कंट्रोल:

यह फीचर ग्रुप सेटिंग्स के अंदर मिलता है। यहां आपको Send Message नाम का ऑप्शन मिलता है। Send Message विकल्प एडिट ग्रुप इंफो के साथ आता है। इस पर टैप करने के बाद आपको Participants और Only Admin का विकल्प मिलता है। यहां अगर एडमिन Only Admin ऑप्शन पर टैप करता है, तो मैसेजेस को केवल एडमिन ही नियंत्रित कर सकेगा।

मैसेज कर पाएंगे डिलीट:

यूजर्स व्हॉट्सएप पर भेजे गए मैसेज को पढ़ने के बाद भी डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें Delete for Everyone सेलेक्ट करना होगा। कसी भी मैसेज पर क्लिक कर डिलीट पर टैप करने के बाद 3 विकल्प आएंगे। यहां से आपको Delete for Everyone सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद डिलीट किए गए मैसेज की जगह This message was deleted लिखकर आएगा।

रियल टाइम लोकेशन:

यूजर्स इसके जरिए अपनी लाइव लोकेशन को 15 मिनट, 1 घंटे या 8 घंटे के लिए शेयर कर सकते हैं। जितना समय आप सेलेक्ट करेंगे उतने समय तक आपके दोस्त या परिजन के पास आपकी लाइव लोकेशन की जानकारी पहुंचती रहेगी। अगर आप इसके बाद भी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

व्हॉट्सएप वेब:

व्हॉट्सएप वेब के जरिए यूजर्स इमोजी को अलग तरह से भी भेज सकते हैं। यूजर्स कोलन (:) एंटर कर इमोजी के 2 या 3 अक्षर लिखकर भी इमोजी भेज सकते हैं। उदाहरण के तौर पर: ":happy" ये लिखने से खुशी वाला इमोजी बनकर आ जाएगा।

व्हाट्सएप GIF:

यूजर्स व्हॉट्सएप पर GIF को खुद बनाकर भेज सकते हैं। इसके लिए उन्हें व्हाट्सएप पर किसी भी वीडियो को सेलेक्ट कर उसे एडिट करना होगा। वीडियो को 6 सेकेंड या उससे कम एडिट करना होगा। इस तरह से यूजर्स खुद GIF बना पाएंगे।

यह भी पढ़ें:

अब कम रोशनी में भी मिलेगी HD क्वालिटी की फोटो, कीमत 15,000 रुपये से कम

Asus ZenFone 5Z Vs Oneplus 6 Vs Honor 10: भारत में इन स्मार्टफोन्स में है सबसे कड़ा मुकाबला

भारत में 10,000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन्स बन सकते हैं पहली पसंद 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.