Move to Jagran APP

अगर गैम खेलने का है शौक तो ये 5 स्मार्टफोन्स आएंगे पसंद

इन स्मार्टफोन्स में एचडी स्क्रीन और तेज प्रोसेसर के साथ लंबी बैटरी लाइफ भी मिलती है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 13 Jul 2018 11:58 AM (IST)Updated: Sat, 21 Jul 2018 12:50 PM (IST)
अगर गैम खेलने का है शौक तो ये 5 स्मार्टफोन्स आएंगे पसंद
अगर गैम खेलने का है शौक तो ये 5 स्मार्टफोन्स आएंगे पसंद

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। गेम के शौकीनों के लिए हम 5 ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जिनपर शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इन स्मार्टफोन्स में एचडी स्क्रीन और तेज प्रोसेसर के साथ लंबी बैटरी लाइफ भी मिलती है। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में।

loksabha election banner

Apple iPhone X

आईफोन X में 5.80 इंच का डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1125x2436 पिक्सल है। फोन में 3 जीबी की रैम दी गई है। फोन के बेस वर्जन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में 2716 एमएएच की बैटरी है।

गेमिंग फीचर- फोन में लगा बायोनिक A11 चिप इसे सबसे तेज बनाता है। एप्पल का Metal APIs इसे गेमिंग के लिए आसान बनाता है। फोन में आपको शानदार ग्राफिक्स और फ्रेम रेट मिलते हैं। फोन पर आप लंबे समय तक गेम्स का मजा उठा सकते हैं।

Apple iPhone 8 Plus

आईफोन 8 Plus में 5.5 इंच का डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। फोन में 3 जीबी की रैम दी गई है। फोन के बेस वर्जन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में 2691 एमएएच की बैटरी है।

गेमिंग फीचर- फोन को पॉवर देने के लिए इसमें A11 बायोनिक चिप लगी है। फोन में शानदार विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें लगा दमदार प्रोसेसर बिना हैंग किए रियर गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। फोन पर गेम खेलते समय आपको बैटरी बैकअप की चिंता करने की जरुरत नहीं है।

OnePlus 6

वनप्लस 6 में 6.28 इंच का डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2280 पिक्सल है। फोन में 6 जीबी की रैम है। फोन के बेस वर्जन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी है।

गेमिंग फीचर- फोन का बड़ा एचडी डिस्प्ले इसे गेमिंग के लिए एक शानदार विकल्प बनाता है। फोन में लगा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट इसे तेज बनाता है। फोन पर आपको हाई फ्रेम रेट्स मिलते हैं। फोन पर गेम खेलते समय इसके गर्म होने या बैटरी के डिस्चार्ज होने की चिंता आपको नहीं सताएगी।

Samsung Galaxy S9 Plus

सैमसंग गैलेक्सी S9 Plus में 6.2 इंच का डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440 x 2960 पिक्सल है। फोन में 6 जीबी की रैम है। फोन के बेस वर्जन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी है।

गेमिंग फीचर- फोन के QHD डिस्प्ले पर हाई ग्राफिक्स गेम्स खेलने का एक अलग ही मजा मिलता है। फोन का फ्रेम रेट काफी हाई है जिससे फास्ट स्पीड में गेम रन करता है। फोन की बैटरी बैकअप इसे एक बेहतर गेमिंग स्मार्टफोन बनाती है।

Sony Xperia XZ1

फोन का जीपीयू फीचर इसे एक बेहतरीन गेमिंग स्मार्टफोन बनाता है। इसका बड़ा एचडी स्क्रीन और तेज प्रोसेसर एक शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस देता है।

गेमिंग फीचर- सोनी एक्सपीरिया XZ1 में 5.2 इंच का डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। फोन में 4 जीबी की रैम है। फोन के बेस वर्जन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 2700 एमएएच की बैटरी है।

यह भी पढ़ें:

अब कम रोशनी में भी मिलेगी HD क्वालिटी की फोटो, कीमत 15,000 रुपये से कम

Asus ZenFone 5Z Vs Oneplus 6 Vs Honor 10: भारत में इन स्मार्टफोन्स में है सबसे कड़ा मुकाबला

भारत में 10,000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन्स बन सकते हैं पहली पसंद 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.