Move to Jagran APP

इन 4G स्मार्टफोन में इंटरनेट चलाते समय नहीं होगी बैटरी की चिंता

अगर आप बेहतर बैटरी बैकअप वाल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इन विकल्पों को डालें एक नजर

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Mon, 25 Jun 2018 10:24 AM (IST)Updated: Mon, 25 Jun 2018 11:37 AM (IST)
इन 4G स्मार्टफोन में इंटरनेट चलाते समय नहीं होगी बैटरी की चिंता
इन 4G स्मार्टफोन में इंटरनेट चलाते समय नहीं होगी बैटरी की चिंता

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। 4G इंटरनेट के समय में स्मार्टफोन का दमदार बैटरी से लैस होना काफी अहम बन गया है। लेकिन फोन निर्माता कंपनियों की कई कोशिशों के बाद भी कई स्मार्टफोन्स बेहतर बैटरी बैकअप देने में असफल हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहतर बैटरी बैकअप से लैस हैं।

loksabha election banner

Huawei P20 Pro:

कीमत: 64999 रुपये

इसमें 6.1 इंच फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन किरिन 970 ऑक्टा-कोर SoC के साथ न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन की खासियत इसका रियर ट्रिपल कैमरा है। इस सेटअप में 40 मेगापिक्सल RGB सेंसर, 8 मेगापिक्सल 3X टेलीफोटो सेकेंडरी सेंसर और 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

OnePlus 6:

कीमत: 34999 रुपये से शुरू

इसमें 6.28 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6/8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए 20 मेगापिक्सल +16 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। ।

ASUS ZenFone Max Pro M1:

कीमत: 12,999 रुपये

इस फोन में 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी मौजूद है जो सिंगल चार्ज पर 24 घंटे तक काम करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल +5 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Nokia 2:

कीमत: 6,999 रुपये

इस फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले मौजूद है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 4100 एमएएच की बैटरी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Energizer Power Max P16K Pro:

बैटरी बनाने वाली कंपनी Avenir टेलिकॉम ने MWC के दौरान 16000 एमएएच बैटरी से लैस फोन पेश किया था। इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ल दिया गया है। साथ ही यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी25 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16+13 मेगापिक्सल का रियर और 13+5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। खबरों की मानें तो इस फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

नहीं करा सकेंगे अपना नंबर पोर्ट, जल्द बंद हो सकती है MNP सेवा

3GB RAM वाले ये स्मार्टफोन्स आएंगे आपको पसंद, कीमत 10,000 रुपये से भी कम

गूगल क्रोम ने जोड़ा कमाल का फीचर, बिना कनेक्शन के भी चलेगा इंटरनेट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.