Move to Jagran APP

Samsung Galaxy F62 की आधी कीमत में Tecno Pova 2 लॉन्च, जानिए 7000mAh बैटरी वाले इन दोनों फोन में कौन है बेस्ट?

Tecno ने Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन की टक्कर में Tecno Pova 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो 7000mAh बैटरी के साथ आता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर Tecno Pova 2 और Samsung Galaxy F62 में कौन बेस्ट स्मार्टफोन है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Mon, 02 Aug 2021 06:12 PM (IST)Updated: Mon, 02 Aug 2021 06:12 PM (IST)
Samsung Galaxy F62 की आधी कीमत में Tecno Pova 2 लॉन्च, जानिए 7000mAh बैटरी वाले इन दोनों फोन में कौन है बेस्ट?
यह Tecno Vs Galaxy F62 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। साउथ कोरियाई कंपनी Samsung ने मार्केट में सबसे पहले 7000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था। मौजूदा वक्त में Samsung ही ऐसी कंपनी है, जिसके पास सबसे ज्यादा 7000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं। लेकिन अब Tecno ने Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन की टक्कर में Tecno Pova 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो 7000mAh बैटरी के साथ आता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर Tecno Pova 2 और Samsung Galaxy F62 में कौन बेस्ट स्मार्टफोन है। क्या आधी कीमत में लॉन्च Tecno Pova 2 स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 को टक्कर दे पाएगा। 

loksabha election banner

डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी F62 में 6.7 इंच का S-एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60Hz है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 420nits है। Tecno POVA 2 स्मार्टफोन में एक 6.9 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में एक 480nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगी। हालांकि Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन सुपर एमोलेड के साथ आएगा। ऐसे में Samsung Galaxy F62 डिस्प्ले के मामले में बेहतर है। 

रियर कैमरा

Samsugn Galaxy F62 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। Tecno Pova 2 स्मार्टफोन भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा 2MP मैक्रो लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और एक अन्य कैमरा दिया या है। कैमरे के मामले में Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन बेहतर स्मार्टफोन है। 

फ्रंट कैमरा

Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वही Tecno Pova 2 स्मार्टफोन में 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के मामले में भी Samsung Galaxy F62 ज्यादा बेहतर है। 

प्रोसेसर

TECNO POVA 2 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Helio G85 an Octacore प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। फोन Mali-G52 GPU सपोर्ट के साथ आएगा। Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन में Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है। प्रोसेसर के मामले में MediaTek Helio ज्यादा बेहतर माना जाता है। 

ऑपरेटिंग सिस्टम

Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित OneUI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Tecno Pova 2 स्मार्टफोन Tecno एंड्राइड 11 बेस्ड HiOS पर काम करता है।

बैटरी

Tecno Pova 2 स्मार्टफोन में 7,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसे 18W फ्लैश फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। दोनों में स्मार्टफोन बैटरी दी गई है। लेकिन Galaxy F62 में 25W फास्ट चार्जर दिया गया है। 

कीमत

Samsung Galaxy F62

  • 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट - 22,999 रुपये
  • 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट - 25,999 रुपये

    फोन लेजर ग्रीन, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में आता है।

Tecno Pova 2

  • 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट - 10,499 रुपये
  • 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट - 12,499 रुपये

    Tecno Pova 2 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Dazzle black, Polar Silver और Energy Blue में आएगा।

 कीमत के मामले में Tecno Pova 2 ज्यादा बेहतर स्मार्टफोन साबित होता है। यह Samsung Galaxy F62 से करीब आधी कीमत में आता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.