Move to Jagran APP

Tecno Camon 19 रिव्यू: स्टाइलिश डिजाइन वाला शानदार कैमरा फोन

Tecno Camon 19 Review फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। डेली यूज के लिए फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। साथ ही फोन में शानदार कैमरा दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

By Saurabh VermaEdited By: Published: Mon, 22 Aug 2022 12:07 PM (IST)Updated: Mon, 22 Aug 2022 12:07 PM (IST)
Tecno Camon 19 रिव्यू: स्टाइलिश डिजाइन वाला शानदार कैमरा फोन
Photo Credit - Tecno Camon 19 file photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno Camon 19 Review: टेक्नो (Tecno) ने हाल ही में Tecno Camon 19 को लॉन्च किया है। वाजिब है कि Camon सीरीज के स्मार्टफोन को खासतौर पर शानदार कैमरे के लिए जाना जाता है। ऐसे में क्या Tecno Camon 19 अपनी पुरानी लीगेसी को बरकरार रखा पाया है या नहीं? आइए जानते हैं Tecno Camon 19 के रिव्यू में..

loksabha election banner

डिजाइन

Tecno Camon 19 स्मार्टफोन की डिजाइन काफी शानदार है। फोन सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। फोन का रियर ग्लॉसी फिनिश में आता है। फोन चारो तरफ से बिल्कुल फ्लैट है। बेसिक डिजाइन के बाद स्मार्टफोन काफी प्रीमियम लुक देता है।

इसके राइट में पावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। वही नीचे की तरफ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और स्पीकर ग्रिल दी गई हैं।

लेफ्ट साइड सिम-ट्रे और टॉप में माइक्रोफोन ग्रिल दी गई है। फोन के रियर में दो बड़े कैमरा कटआउट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही Tecno Camon की ब्रांडिंग दी गई है।

डिस्प्ले

Tecno Camon 19 स्मार्टफोन में 6.8 इंच डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट सपोर्ट 120Hz है। फोन की डिस्प्ले काफी शानदार है। फोन में अब तक का सबसे स्लिमेस्ट बेजेल्स सपोर्ट दिया गया है। इसका बेजेल 0.98mm है। फोन के बॉटम में हल्के बेजेल्स दिए गए हैं।

फोन 500nits के ब्राइटनेस के साथ आता है, जो इनडोर में काफी अच्छे से परफॉर्म करता है। लेकिन LCD डिस्प्ले की वजह से दिन के वक्त फोन थोड़ा स्ट्रगल करता है। फोन की डिस्प्ले का टच एंड फील काफी अच्छा है। ओवरआल डिस्प्ले के मामले में Tecno Camon 19 काफी शानदार स्मार्टफोन है।

इन हैंड फील

अगर इनहैंड फील की बात की जाएं, तो 5000mAh बैटरी होने के बावजूद फोन काफी हल्का है। फोन को होल्ड करने पर बैक पर उंगलियों के निशान नहीं नजर आते हैं। वही फ्रंट में बेहद पतले बेजेल्स की वजह से प्रीमियम फील का एहसास होता है। फोन में पावर बटन के साथ ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। साथ ही फेस अनलॉक सपोर्ट मिलता है। फिंगरप्रिंट स्कैनर का टच रेस्पांस टाइम काफी कम है। मतलब फोन काफी तेज से अनलॉक हो जाता है। हालांकि फेसअनलॉक फिंगरप्रिंट के मुकाबले ज्यादा वक्त लेता है।

परफॉर्मेंस

फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही Mali-G57 MC2 का सपोर्ट दिया गया है। फोन 8 GB रैम और 3 जीबी वर्चु्अल रैम सपोर्ट दिया गया है। स्टोरेज के लिए फोन में 128 जीबी दिया गया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन का परफॉर्मेंस काफी अच्छा है। लेकिन इससे बेहतर की उम्मीद की जा सकती थी। फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड HiOS 8.6 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट दिया गया है। अगर यूजर इंटरफेस की बात करें, तो फोन का UI काफी नीट और क्लीन है। फोन को गेमिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में गेमिंग का अच्छा एक्सपीरिेंस मिलता है। फोन में कॉलिंग के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है। फोन का स्पीकर काफी लाउड है, जिससे आप फोन में बेहतरीन म्यूजिक का लुत्फ उठा पाएंगे।

कैमरा

Tecno Camon 19 स्मार्टफोन एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन है। इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सपोर्ट दिया गया है। जबकि फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन सुपर नाइट, पोर्टेट, ब्यूटी, एआई कैमरा, वीडियो, फिल्म मोड दिया गया है। अगर वीडियो की बात की जाएं, तो फोन 2K वीडियो सपोर्ट के साथ आता है। लेकिन बोकेह इफेक्ट इनेबल्ड करने पर मैक्सिमम 720P वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। अगर आप शॉर्ट वीडियो बनाते या रील्स बनाते हैं, तो यह फोन काफी मददगार साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें कई सारे शार्ट वीडियो प्री-सेट दिए गए हैं। साथ ही सुपर नाइट मोड से अंधेरे में शानदार फोटो क्लिक कर पाएंगे। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन (OIS) और हाइब्रिड इमेज स्टैबिलाइजेशन (HIS) सपोर्ट दिया गया है। फोन में अंधेरी और ब्लरी सिचुएशन में शानदार फोटो क्लिक की जा सकेंगी। आइए देखें हैं कुछ कैमरा सैंपल

बैटरी

Tecno Camon 19 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। मतलब फोन को 65 मिनट में 100 फीसद तक चार्ज किया जा सकेगा। फोन फुल चार्ज में एक दिन आराम से निकाल देता है। लेकिन फोन की बैटरी आपके फोन इस्तेमाल करने के पैटर्न पर भी निर्भर करता है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

हमारा फैसला

Tecno Camon 19  स्मार्टफोन 15,499 रुपये में आता है। फोन में कुल 13 जीबी रैम सपोर्ट दिया गया है। जिससे फोन डेली यूज के दौरान शानदार परफॉर्मेंस निकालकर देता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। डेली यूज के लिए फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। साथ ही फोन में शानदार कैमरा दिए गए हैं। इस प्राइस प्वाइंट में Poco X4 Pro और Redmi 11 Pro Plus स्मार्टफोन मौजूद हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.