Move to Jagran APP

Tagg Verve Plus Review: गुड लुकिंग वाली बजट स्मार्टवॉच जो रियल टाइम में बताती है हार्ट रेट और बीपी

यह एक लाइटवेट स्मार्टवॉच है जिसमें कई सारे कमाल के फीचर्स मौजूद है। लेकिन क्या Tagg Verve Plus स्मार्टवॉच इसी प्राइस प्वाइंट में आने वाली बाकी स्मार्टवॉच को टक्कर दे पाएगी। Tagg Verve Plus में क्या खास है? आइए जानते हैं आज के रिव्यू में...

By Saurabh VermaEdited By: Published: Mon, 18 Oct 2021 07:07 PM (IST)Updated: Tue, 19 Oct 2021 07:08 AM (IST)
Tagg Verve Plus Review: गुड लुकिंग वाली बजट स्मार्टवॉच जो रियल टाइम में बताती है हार्ट रेट और बीपी
यह Tagg Verve Plus की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, सौरभ वर्मा। घरेलू स्मार्टवॉच ब्रांड Tagg ने भारत में Tagg Verve Plus को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 2,499 रुपये है। हालांकि लॉन्च ऑफर में Tagg Verve Plus को 1,899 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह एक लाइटवेट स्मार्टवॉच है, जिसमें कई सारे कमाल के फीचर्स मौजूद है। लेकिन क्या Tagg Verve Plus स्मार्टवॉच इसी प्राइस प्वाइंट में आने वाली बाकी स्मार्टवॉच को टक्कर दे पाएगी। Tagg Verve Plus में क्या खास है? आइए जानते हैं इस रिव्यू में...

loksabha election banner

डिजाइन

Tagg Verve plus को चौकोर डॉयल में पेश किया गया है। इसे बनाने में Zinc Alloy मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टवॉच को 100 से ज्यादा वॉच फेस के पेश किया गया है। यह एक गुड लुकिंग वाली स्मार्टवॉच है। हालांकि स्मार्टवॉच में काफी सारे मोटे बेजेल्स दिये गये हैं, जो इसकी प्रीमियम लुक को कमजोर बनाने का काम करते हैं। हालांकि स्मार्टवॉच का स्ट्रैप काफी बेहतरीन है। स्मार्टवॉच में एक पावर बटन दिया गया है। यह स्पोर्टी, फैशनेबल और किफायती है। Tagg Verve Plus में 3 डायल कलर्स सिल्वर, ब्लैक और गोल्डन में उपलब्ध है। जबकि इसमें 16 वेरिएंट स्ट्रैप दिये गये हैं। यह स्मार्टवॉच एंड्रॉइड और आईओएस दोनों को सपोर्ट करती है। 

 

डिस्प्ले 

Tag Verve Plus स्मार्टवॉच में 1.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जो कि एक परफेक्ट साइज है। इसमें 240/289 पिक्सल रेजॉल्यूशन मिलता दिया गया है। स्मार्टवॉच को IPS LCD पैनल दिया गया है। Tagg Verve Plus में 500 nits का पीक ब्राइनेस लेवल दिया गया है, जिससे दिन के वक्त धूप की रोशनी में टाइम या अन्य गतिविधयों को देखने में कोई दिक्कत नहीं होती है। हालांकि यूजर इंटरफेस ज्यादा अच्छा नहीं लगा। वॉच फेस बदलने के प्रोसेस में काफी वक्त लगता है। कुल मिलाकर डिस्प्ले परफॉर्मेंस और इंटरफेस पर ज्यादा बेहतर काम करने की जरूरत है। 

फिटनेस फीचर्स

TAGG Verve Plus में 16 स्पोर्ट्स मोड दिये गये हैं। Tagg Verve Plus स्मार्टवॉच काफी हल्की है। इसका वजन 27.4 ग्राम है।  TAGG Verve Plus आपके जीवन को आसान बनाने के लिए है। TAGG Verve Plus में 24x7 शरीर के तापमान, रियल-टाइम SpO2, और हृदय गति और रक्तचाप की निगरानी जैसे जरूरी फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स दिये गये हैं। साथ ही इसमें स्लीप ट्रैकिंग, फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग और गोल ट्रैकर दिये गये हैं। 

स्पोर्ट मोड 

TAGG Verve Plus फिटनेस ट्रैकर दिया गया है, जो आपकी वॉकिंग, रनिंग और स्टेप काउंट जैसे फीचर्स पर नजर रखता है। स्मार्टवॉच के 16 स्पोर्ट्स मोड आपकी रोजाना की गतिविधियों को कदम, कैलोरी, दूरी और सक्रिय घंटों के साथ ट्रैक कर सकता है। इस घड़ी को फिटनेस लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। स्मार्टवॉच में 16 स्पोर्ट्स मोड साइकिलिंग, स्किपिंग, स्विमिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, टेनिस, हाइकिंग, वॉकिंग, बास्केटबॉल, फुटबॉल, डांसिंग, योगा, सिट अप, इंडोर रनिंग, आउटडोर रनिंग दिये गये हैं। 

IP68 रेटिंग

अगर आप तैराकी करते हैं या फिर पानी से जुड़ा कोई काम करते हैं, तो Tag Verve Plus के बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। TAGG Verve Plus IP68 तक वाटर रेजिस्टेंस के साथ पेश किया गया है। यह गहरे पानी और पसीने से आपकी स्मार्टवॉच को खराब होने से बचाती है।

फिटनेस फीचर्स 

तापमान मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, हार्ट रेट सेंसर और स्लीप ट्रैकर जैसे फीचर्स दिये गये हैं। TAGG Verve Plus में हार्ट रेट सेंसर दिया है। यह 24 घंटे हर्ट रेट ट्रैकर सपोर्ट के साथ आता है।  स्मार्टवॉच आपके शरीर के तापमान को 24X7 मॉनिटर करती है। इसमें SpO2 का सपोर्ट दिया गया है, जो ब्लूड ऑक्सीजन को मापने का काम करती है। साथ ही यह स्लीप ट्रैकिंग में मदद करती है। 

मासिक धर्म साइकिल ट्रैकर - महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखने के लिए TAGG Verve Plus में मासिक धर्म चक्र ट्रैकर दिया गया है। जिससे महिलाएं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

बैटरी

Tagg Verve Plus स्मार्टवॉच में 180mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टवॉच को बिना ऐप कनेक्टिविटी के करीब 10 दिनों तक सिंगल चार्ज में इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन ऐप कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ कम हो जाती है। इसका चार्जिंग टाइम 2 से 3 घंटें का है। वॉच चार्जिंग के लिए मैग्नेटिक चार्जर दिया गया है। जिसे कनेक्ट करना काफी आसान है। साथ ही यह चार्ज किसी भी एडॉप्टर से कनेक्ट किया जा सकता है। चार्जर काफी कॉम्पैक्ट डिजाइन में आता है। 

कॉलिंग और मैसेजिंग 

TAGG Verve Plus में कॉलिंग और मैसेजिंग अलर्ट फीचर्स दिये गये हैं। हालांकि इनकॉमिंग कॉलिंग को एक्सेप्ट और रिजेक्ट करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान, टाइमर दिया गया है। जो आपकी हर गतिविधियों पर नज़र रखने का काम करता है। इसमें एक स्टॉपवॉच और टॉर्च का सपोर्ट दिया गया है। 

हमारा फैसला 

Tagg Verve Plus एक स्पोर्टी लुक वाली बेहतरीन स्मार्टवॉच है। अगर आपका बजट कम है और आप फिटनेस हेल्थ फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खऱीदना चाहते हैं, तो Tagg Verve Plus एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इसमें फिनटेस के साथ कॉलिंग और WhatsApp नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। TAGG Verve Plus स्मार्ट 12 महीने की वारंटी के साथ पेश किया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.