Move to Jagran APP

Redmi Y2 Vs Realme 1 Vs Honor 7A: जानें बजट सेगमेंट में किसका कैमरा बेहतर

फ्रंट कैमरा के मामले में Redmi Y2, ओप्पो Realme 1 और हॉनर 7A को कड़ी टक्कर दे रहा है

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 07 Jun 2018 07:36 PM (IST)Updated: Fri, 08 Jun 2018 04:44 PM (IST)
Redmi Y2 Vs Realme 1 Vs Honor 7A: जानें बजट सेगमेंट में किसका कैमरा बेहतर
Redmi Y2 Vs Realme 1 Vs Honor 7A: जानें बजट सेगमेंट में किसका कैमरा बेहतर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन मार्केट में कई ऐसे हैंडसेट्स आते हैं जो बेहतर कैमरा क्वालिटी के साथ लॉन्च किए गए हैं। साथ ही इन्हें बजट रेंज में उपलब्ध कराया जाता है। हाल ही में शाओमी ने स्मार्टफोन मार्केट में वाई सीरीज का नया हैंडसेट पेश किया है। इस फोन की खासियत इसका सेल्फी कैमरा है। फ्रंट कैमरा के मामले में यह फोन ओप्पो Realme 1 और हॉनर 7A को कड़ी टक्कर देगा। तो चलिए जानते हैं इन तीनों स्मार्टफोन्स के खास फीचर के बारे में:

loksabha election banner

Xiaomi Redmi Y2 के कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 2.0 माइक्रोन, एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल (डेप्थ सेंसर) का रियर कैमरा भी दिया गया है। 12 मेगापिक्सल वाला सेंसर एफ/2.2 अपर्चर, 1.25 माइक्रोन और पीडीएफ से लैस है।

Oppo Realme 1 के कैमरा फीचर्स: इस फोन में एआई आधारित 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो डेप्थ इफेक्ट को सपोर्ट करता है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। यह भी एआई आधारित सेंसर है।

Honor 7A के कैमरा फीचर्स: इस फोन में सीएमओएस सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। इसका रियर कैमरा सीन डिटेक्शन, कलर करेक्शन और बोकेह मोड से लैस है। वहीं, इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

कीमत और उपलब्धता

Xiaomi Redmi Y2: इस फोन को तीन कलर वैरिएंट रोज गोल्ड, शैंपेन गोल्ड और प्लैटीनम सिल्वर में पेश किया गया है। यह अमेजन एक्सल्यूसिव प्रोडक्ट है जिसकी कीमत 9,999 रुपये से शुरू है। इसके 3 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन की पहली सेल 12 जून को होगी।

Oppo Realme 1: इस फोन की कीमत 8,990 रुपये है। यह फोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। इसे वीक्ली फ्लैश सेल के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा।

Honor 7A: इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और Hihonor वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसे भी वीक्ली फ्लैश सेल के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

गूगल क्रोम आपको बताएगा की आपका पासवर्ड हैक हुआ या नहीं, पढ़ें कैसे आएगा काम

Li-Fi तकनीक में LED बल्ब से चलता है इंटरनेट, Wi-Fi से भी तेज करता है काम

Vivo V9 Youth Review: यूथ को कितना लुभाएगा यह सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन, जानिए यहां


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.