Move to Jagran APP

Razer Phone 2 Vs Xiaomi Black Shark Vs Asus ROG Phone: गेमिंग के लिए ये हैं बेस्ट

Razer ने Razer Phone की सफलता के बाद इस सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन Razer Phone 2 भी लॉन्च किया है। यह फोन मूल रूप से गेमिंग सेंट्रिक है जिसपर आप मोबाइल गेम खेलने का आनंद ले सकेंगे

By Harshit HarshEdited By: Published: Tue, 23 Oct 2018 05:17 PM (IST)Updated: Mon, 29 Oct 2018 11:11 AM (IST)
Razer Phone 2 Vs Xiaomi Black Shark Vs Asus ROG Phone: गेमिंग के लिए ये हैं बेस्ट
Razer Phone 2 Vs Xiaomi Black Shark Vs Asus ROG Phone: गेमिंग के लिए ये हैं बेस्ट

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। गेमिंग स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी Razer ने Razer Phone की सफलता के बाद इस सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन Razer Phone 2 भी लॉन्च किया है। यह फोन मूल रूप से गेमिंग सेंट्रिक है जिसपर आप मोबाइल गेम खेलने का आनंद ले सकेंगे। इस फोन का मुकाबला अन्य गेमिंग स्मार्टफोन्स Asus ROG Phone और Xiaomi Black Shark से होगा। आइए जानते हैं इन तीनों ही स्मार्टफोन्स में से कौन बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन है

loksabha election banner

डिस्प्ले

Razer Phone 2 में 5.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो 120HZ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 1440x2560p (Quad HD) है। ROG Phone में 6 इंच का फुल HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और Xiaomi Black Shark में 5.99-inch Full HD IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। Black Shark 60Hz रिफ्रेश रेट और ROG Phone 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Razer Phone 2 खुद की IGZO टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है।

डिजाइन

Razer phone 2 काफी हद तक अपने पिछले वर्जन जैसा ही है। इसमें आपको बड़ी चिन मिलेगी। इसमें दो स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं। Asus ROG में एल्युमीनियम और ग्लास बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें RGB logo भी है। Xiaomi Black Shark में मेटल यूनिबॉडी का इस्तेमाल किया गया है। Razer Phone 2 IP67 रेटिंग के साथ आता है।

रैम और प्रोसेसर

Razer Phone 2, ROG Phone और शाओमी Black Shark तीनों स्नैपड्रैगन 845SoC के साथ आते हैं। हालांकि ROG फोन ओवरलॉक्ड वर्जन के साथ आता है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.9GHz है, वहीं बाकी डिवाइस की क्लॉक स्पीड 2.8GHz है। Razer Phone 2 और Asus ROG स्मार्टफोन 8जीबी रैम के साथ आते हैं जबकि शाओमी ब्लैक शॉर्क 6जीबी रैम के साथ आता है।

स्टोरेज

Razer Phone 2 में 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकती है। Asus ROG और Xiaomi Black Shark में 128GB की स्टोरेज है, लेकिन दोनों डिवाइस की स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है।

कैमरा

Razer Phone 2 के फ्रंट पर f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का सेंसर है। वहीं फोन में 12+12MP का ड्यूल कैमरा सेटअप है। ROG Phone में 8MP का फ्रंट कैमरा और बैक पर 12+8MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। शाओमी के Black Shark में 20MP का फ्रंट कैमरा और 12+20MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। तीनों स्मार्टफोन Android 8.1 Oreo आउट ऑफ द बॉक्स आते हैं।

बैटरी

तीनों डिवाइस 4,000mAh बैटरी के साथ आते हैं। इसके अलावा इसमें क्विक चार्जिंग की भी कैपेबिलिटी है। तीनों स्मार्टफोन 4G स्पीड के सभी बैंड को सपोर्ट करते हैं और यह डिवाइस Bluetooth 5.0 के साथ आते हैं। 

यह भी पढ़ें:

शाओमी दिवाली सेल: स्मार्टफोन्स के साथ टीवी और अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

Lenovo S5 Pro बजट रेंज में चार कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Vivo V9 मात्र 3165 रुपये में ले आएं घर, इस तरह उठाएं ऑफर का लाभ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.