Move to Jagran APP

Razer Phone 2 vs Samsung Galaxy S9 vs Apple iPhone XS: जानें कौन है बेहतर

इस प्रीमियम स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला एप्पल और सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन से है

By Harshit HarshEdited By: Published: Fri, 12 Oct 2018 08:52 AM (IST)Updated: Mon, 22 Oct 2018 09:22 AM (IST)
Razer Phone 2 vs Samsung Galaxy S9 vs Apple iPhone XS: जानें कौन है बेहतर
Razer Phone 2 vs Samsung Galaxy S9 vs Apple iPhone XS: जानें कौन है बेहतर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Razer Phone 2 को 11 अक्टूबर को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। Razer Phone 2 की अमेरिका में कीमत 799.99 डॉलर यानी करीब 59,500 रुपये है। इसके लिए प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो रहे हैं। यह फोन दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट 64 जीबी स्टोरेज के साथ है जो क्लासी मिरर ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज से लैस है जो रग्ड साटिन फिनिश में आता है। इस प्रीमियम स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला एप्पल और सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन से है। आइए, जानते हैं इन तीनों ही स्मार्टफोन्स में से किसके फीचर्स ज्यादा बेहतर हैं

loksabha election banner

Razer Phone 2

इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 5.72 इंच का IGZO LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x2560 है। फोन 2.8 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8 जीबी LPDDR4X रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाई जा सकती है। बात करते हैं कैमरे फीचर्स की तो इसमें फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर f/1.75 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस से लैस है। वहीं, दूसरा सेंसर f/2.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है। इसके साथ ही f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह क्वालकॉम क्विकचार्ज 4.0 प्लस को सपोर्ट करती है। कनेक्टविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0 समेत कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

iPhone XS

iPhone XS में स्टेनलैस स्टील फ्रेम, ग्लास बैक और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो iPhone Xs में 5.8 इंच का सुपर रेटीना डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2688x1242 है। iPhone XS में OLED डिस्प्ले के साथ 458 PPI पिक्सल डेंसिटी दी गई है। iPhone XS में एक और बड़ा अपडेट किया गया है और वो है ब्रैंड न्यू A12 बायोनिक चिप। यह दुनिया की सबसे पहली 7एनएम चिप है। इसमें 6.9 बिलियन ट्रांजिस्टर और 18 कोर्स दिए गए हैं। iPhone XS में ड्यूल रियर (wide+tele) कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। तो दूसरा सेंसर भी 12 मेगापिक्सल का है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है।

Samsung Galaxy S9

Samsung Galaxy S9 में 5.8 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 440 x 2960 पिक्सल है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो लगभग 83.6 फीसदी है। इसमें 18.5:9 डिस्प्ले दिया गया है। फोन की स्कीन को कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। Samsung Galaxy S9 ऑक्टा-कोर Exynos 9810 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 4GB की रैम दी गई है। फोन 64GB/128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज के तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। यह एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करता है। फोन के बैक में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। यह हाइब्रिड ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है। Samsung Galaxy S9 में 12MP का रियर कैमरा लगा है जिसका अपर्चर f/1.5 है। वहीं, इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.7 है। Galaxy S9 में नॉन-रिमूवेबल लिथियम ऑयन 3000 mAhकी बैटरी लगी है। फोन की कीमत 51,990 रुपये है। 

यह भी पढ़ें:

Flipkart Big Billion Days सेल में Samsung के स्मार्टफोन्स पर 62 फीसद तक डिस्काउंट

Facebook ने लॉन्च किया वीडियो कॉलिंग डिवाइस, जानें इसके खास फीचर्स

Honor 8C की जानकारियां हुई लीक, इस खास प्रोसेसर के साथ हो सकता है लॉन्च


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.