Move to Jagran APP

म्यूजिक के दीवानों को पसंद आएंगे ये 4 पोर्टेबल स्पीकर्स, पढ़ें फीचर्स

ये 4 पोर्टेबल स्पीकर्स इंडोर और आउट डोर पार्टी के लिए आपकी पहली पसंद बन सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 01 Jun 2018 10:18 PM (IST)Updated: Sun, 17 Jun 2018 06:32 PM (IST)
म्यूजिक के दीवानों को पसंद आएंगे ये 4 पोर्टेबल स्पीकर्स, पढ़ें फीचर्स
म्यूजिक के दीवानों को पसंद आएंगे ये 4 पोर्टेबल स्पीकर्स, पढ़ें फीचर्स

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। आज हम आपके लिए 4 ऐसे स्पीकर्स लेकर आए हैं जिनको लेकर आप कहीं भी सफर कर सकते हैं। ये स्पीकर्स इंडोर और आउट डोर पार्टी के लिए आपकी पहली पसंद बन सकते हैं। जानते हैं इन स्पीकर्स के नाम और फीसर्स के बारे में।

loksabha election banner

UE Roll 2

यह एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है। डिवाइस इतना हल्की और छोटा है कि इसे आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं। डिवाइस वॉटरप्रुफ है, जिसे आप 3 फीट गहरे पानी में 30 मिनट तक चला सकते हैं। इसका ब्लूटूथ रेंज 60 फुट तक का है। सिंगल चार्ज पर यह 11.5 घंटे का प्लेबैंक देता है।

EcoXGear GDI-EXBLD810 EcoBoulder+

डिवाइस देखने में बड़ा है लेकिन आप इस एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकते हैं। यह एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है, जिस पर आपको शानदार म्यूजिक क्वालिटी मिलती है। डिवाइस आउट डोर पार्टी के लिए एक शानदार विकल्प है। डिवाइस वॉटरप्रुफ के साथ डस्टप्रुफ भी है। साथ ही इसमें आपको लंबा बैटरी बेकअप मिलता है।

Mackie CR3

पीसी पर म्यूजिक सुनने से लेकर वीडियो गेम्स तक में यह स्पीकर आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। डिवाइस को आप फोन से भी कनेक्ट कर के म्यूजिक सुन सकते हैं। स्पीकर पर शानदार बेस मिलता है वहीं कम वाइबेंशन के चलते आपको कोई परेशानी भी नहीं होती है।

Sonos One

यह एक वायरलेस मल्टीरूम स्पीकर सिस्टम है। आप दो स्पीकर को एक साथ कनेक्ट कर के इसे स्टीरियो स्पीकर की तरह बना सकते हैं। स्पीकर को आप अकेले या ग्रुप करके भी कंट्रोल कर सकते हैं। स्पीकर को आप आसानी से कैरी भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

गूगल का नया एप Neighbourly लॉन्च, पड़ोस से लेकर पड़ोसियों तक की देगा जानकारी

50 मीटर गहरे पाने में काम करने वाला Xiaomi Mi Band 3 लॉन्च, iVoomi से होगा मुकाबला

10000 रुपये से कम कीमत में ये 5 स्मार्टफोन आएंगे आपको पसंद, जानें फीचर्स 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.