Move to Jagran APP

5000 रुपये से कम कीमत में ये 6 फोन आएंगे आपको पसंद, जानें फीचर्स और कीमत

1,650 रुपये से लेकर 4,149 रुपये में मिलने वाले इन 6 फोन में कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Mon, 28 May 2018 08:08 PM (IST)Updated: Sat, 02 Jun 2018 11:02 PM (IST)
5000 रुपये से कम कीमत में ये 6 फोन आएंगे आपको पसंद, जानें फीचर्स और कीमत
5000 रुपये से कम कीमत में ये 6 फोन आएंगे आपको पसंद, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अगर आप 5,000 रुपये से कम कीमत में 4जी फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी ये खबर आपके काम की है। हम आपके लिए ऐसे 6 फोन लेकर आए है जिनके फीचर्स आपको पसंद आएंगे। जानते हैं इन फोन के नाम और कीमत के बारे में।

loksabha election banner

Zen P 46- कीमत 1,650 रुपये

फोन में 3.5 इंच का डिस्प्ले है। फोन में 1 जीबी की रैम और इसमें पॉवर के लिए 1200 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Swipe Konnect 3: कीमत 1,999 रुपये

फोन में 3.5 इंच का डिस्प्ले है। डिवाइस में 256 एमबी की रैम और 512 एमबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

Nokia 3310 (2017)- कीमत 3,290 रुपये

फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। जबकि सेल्फी के लिए इसमें VGA कैमरा दिया गया है। फोन में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एक बेसिक 4जी फोन है।

Lava A52: कीमत 3,699 रुपये

फोन में 4 इंच का डिस्प्ले है। डिवाइस में 512 एमबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Micromax Canvas Spark- कीमत 4,099 रुपये

फोन में 5 इंच का डिस्प्ले है। फोन 1.3 GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

Karbonn K9 Smart- कीमत 4,149 रुपये

फोन में 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले है। फोन 1.2 GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 3.2 मेगापिक्सल का रियर और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

नोट: कीमत में बदलाव संभव है।

यह भी पढ़ें:

14 अंकों का नंबर बताएगा कि दवा असली है या नकली, मोबाइल नंबर पर मिलेगी सारी जानकारी

Reliance jio Vs Airtel Vs Vodafone Vs Idea: ये हैं सबसे लोकप्रिय प्रीपेड प्लान्स

फोन की स्क्रीन को इन 4 एप्स की मदद से करें रिकॉर्ड, एडिट और शेयर जैसे फीचर्स का उठाएं मजा 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.