Move to Jagran APP

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स में कौन है बेहतर, जाने कंपेरिजन

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन्स में कौन सा फोन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Mon, 21 May 2018 04:44 PM (IST)Updated: Mon, 21 May 2018 04:44 PM (IST)
पिछले सप्ताह लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स में कौन है बेहतर, जाने कंपेरिजन

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पिछले हफ्ते कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा वन प्लस 6 ने बटोरी। इस फोन को भारत के अलावा दूसरे देशों में भी लॉन्च किया गया। इस फोन की बिक्री आज यानी 21 मई से शुरू हो गई है। इसके अलावा तीन और स्मार्टफोन भारत में पिछले सप्ताह लॉन्च हुए जिनमें से नोकिया एक्स6, ओप्पो रियलमी1 और हॉनर प्ले7 खास है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में

loksabha election banner

वनप्लस 6 के स्पेसिफिकेशन्स : यह फोन 6GB/ 64GB, 8GB/ 128GB, और 8GB/ 256GB वैरिएंट में लॉन्च किया गया। यह फोन मिडनाइल ब्लैक, मिरर ब्लैक और सिल्क व्हाइट लिमिटेड एडिशन कलर में आता है। 6GB/ 64GB मॉडल की कीमत भारत में 34,999 रुपये और 8GB/ 128GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है। कंपनी ने भारत में मार्वल अवेंजर्स लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 44,999 रुपये रखी गई है। आज से ये फोन कंपनी की वेबसाइट, अमेजन प्राइम मेंबर्स और 8 शहरों में पॉप-अप स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। फोन की ओपन सेल 22 मई से शुरू होगी। यह फोन 6.28 इंच के बैजल-लैस डिस्प्ले, 19:9 के आस्पेक्ट रेशो के साथ आता है। फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 845 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। फोन में डुअल-कैमरा सेटअप और 480fps स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर दिया गया है। इसकी बैटरी 3300mAh की है।

नोकिया X6 के स्पेसिफिकेशन्सवनप्लस 6 के अलावा पिछले हफ्ते एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया X6 को भी लॉन्च किया। एचएमडी द्वारा नोकिया के अधिग्रहण करने के लगभग डेढ़ साल बाद एक्स सीरीज का पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। अभी तक यह स्मार्टफोन सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है। इसमें एआई और एचडीआर फीचर के साथ डुअल कैमरा दिया गया है। फोेन का डिस्प्ले बैजललैस और इसका नोच आईफोन एक्स जैसा है। 6 जीबी रैम वाले इस फोन में स्नैपड्रेगन 636 एसओसी प्रोसेसर है। कीमत की बात की जाए तो इसके 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1299 चीनी युआन (लगभग 13,800 रुपये), 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1499 चीनी युआन (लगभग 16 हजार रुपये), और 6GB रैम और 64GB मॉडल की कीमत 1699 चीनी युआन (लगभग 18,100 रुपये) रखी गई है। नोकिया X6 में क्विक चार्ज 3.0, एंड्रॉयड 8.1 ओरिया, फेस अनलॉक और गेमिंग के लिए डू नॉट डिस्टर्ब मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ओप्पो रियलमी 1 के स्पेसिफिकेशन्सइन दोनों स्मार्टफोन्स के अलावा चीनी कंपनी ओप्पो ने भी एक स्मार्टफोन लॉन्च किया था। ओप्पो ने एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया पर रियलमी 1 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। कंपनी 10 हजार से 20 हजार रुपये की रेंज में रियलमी सीरीज के तहत कई स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। रियलमी 1 उसी सीरीज का पहला फोन है। इस फोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 8990 रुपये और 4GB रैम/ 64GB मॉडल की कीमत 13,990 रुपये रखी गई है। रियलमी 1 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर बेस्ड कलर ओएस 5.0 पर रन करता है। इसमें 18:9 आस्पेक्ट रेशो का 6 इंच का फुल एचडी प्लस (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इसमें ओप्पो का एआई ब्यूटी 2.0, फेस रिकगनेशन और फेस अनलॉक जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन में 3410mAh की बैटरी दी गई है।

हॉनर प्ले 7 के स्पेसिफिकेशन्स :इनके अलावा हॉनर ने भी हाल ही में एक स्मार्टफोन हॉनर प्ले 7 चीन में लॉन्च किया था। फोन की कीमत 599 युआन (लगभग 6400 रुपये) रखी गई है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस फोन में 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह डुअल-सिम (नैनो) फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करता है। फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशो का 5.45 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, क्वॉडकोर मीडियाटेक MT6739 एसओसी और 2 जीबी रैम है। कैमरे की बात की जाए तो इसमें ड्युअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 24-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, हॉटस्पॉट के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस दिया गया है। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, एक्सेलरोमीटर, एंबियेंट लाइट सेंसर और प्रॉकिसिमिटी सेंसर और 3020mAh की बैटरी है। इसका साइज 146.5x70.9x8.3mm और वजन 142 ग्राम है।

यह भी पढ़ें :

कर्नाटक चुनाव नतीजों के बाद ट्विटर पर राजनीतिक दल हुए ट्रोल, लोगों ने किए मजेदार ट्विट्स

इंस्टाग्राम के नए फीचर से पोस्ट की हुई स्टोरी फिर से कर सकेंगे शेयर, जानें कैसे करेगा काम

जियो ने उतारा रोजाना 5GB डाटा वाला प्लान, एयरटेल के इस प्लान से होगा मुकाबला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.