Move to Jagran APP

40000 रुपये से कम कीमत में ये लैपटॉप हो सकते हैं आपकी पहली पसंद, जाने फीचर्स

गेमिंग के शौकीनों के लिए ये 4 लैपटॉप हो सकते हैं पहली पसंद

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 17 Apr 2018 07:18 PM (IST)Updated: Sat, 21 Apr 2018 08:27 PM (IST)
40000 रुपये से कम कीमत में ये लैपटॉप हो सकते हैं आपकी पहली पसंद, जाने फीचर्स
40000 रुपये से कम कीमत में ये लैपटॉप हो सकते हैं आपकी पहली पसंद, जाने फीचर्स

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्या आप 40,000 रुपये से कम कीमत में एक अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो आपको हमारी ये खबर पूरी पढ़नी चाहिए। हम आपको उन लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 40 हजार रुपये से कम कीमत में बन सकते है आपकी पहली पसंद। जानते हैं इन लैपटॉप के फीचर्स के बारे में,

loksabha election banner

DELL INSPIRON 15 5000

  • कीमत- 39,590 रुपये
  • लैपटॉप में 15 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है।
  • डिवाइस इंटेल कोर i7 प्रोसेसर (7th जनरेशन) पर रन करता है।
  • डिवाइस में एएमडी Radeon R7 सीरीज का ग्राफिक्स है।
  • लैपटॉप में 4 जीबी की रैम है।
  • डिवाइस विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • लैपटॉप में 2 टीबी की एसएसडी स्टोरेज दी गई है।
  • लैपटॉप 10 घंटे की बैटरी बैकअप देता है।

ACER ASPIRE ES

  • कीमत- 16,999 रुपये
  • लैपटॉप में 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले है।
  • डिवाइस 2GHz इंटेल सेलरॉन प्रोसेसर पर रन करता है।
  • लैपटॉप में इंटेल का एचडी ग्राफिक्स लगा है।
  • लैपटॉप में 4 जीबी की रैम है।
  • डिवाइस विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • लैपटॉप में 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है
  • लैपटॉप की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

IBALL COMPBOOK AER - 3

  • कीमत- 29,999 रुपये
  • लैपटॉप में 13.3 इंच का एचडी डिस्प्ले है।
  • डिवाइस क्वाड कोर इंटेल Pentium N4200 प्रोसेसर पर रन करता है।
  • लैपटॉप में इंटेल का एचडी ग्राफिक्स लगा है।
  • लैपटॉप में 4 जीबी की रैम है।
  • डिवाइस विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • लैपटॉप में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है
  • लैपटॉप की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

DELL VOSTRO 3468

  • कीमत- 34,990 रुपये
  • लैपटॉप में 14 इंच का एचडी डिस्प्ले है।
  • डिवाइस इंटेल कोर i3 प्रोसेसर(7th जेनरेशन) पर काम करता है।
  • लैपटॉप में इंटेल का एचडी ग्राफिक्स लगा है।
  • लैपटॉप में 4 जीबी की रैम है।
  • डिवाइस विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • लैपटॉप में 1 टीबी की स्टोरेज दी गई है

यह भी पढ़ें:

Apple के ipad को टक्कर देगा HP का Detachable Chromebook, क्रोम OS पर काम करेगा टैबलेट

Canon ने भारत में लॉन्च किया मिररलेस EOS M50 कैमरा, हर रोशनी में मिलेगी बेहतर फोटो

अपनी पसंद की भाषा में व्हॉट्सएप को करें इस्तेमाल, अपनाएं ये 5 आसान तरीके 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.