Move to Jagran APP

Vivo V11 Pro के ये पावरफुल 5 फीचर्स Oppo F9 Pro को दे रहे मात, पढ़ें डिटेल्स

इन दोनों फोन्स में काफी कम मार्जिन का अंतर है। यहां हम आपको V11 Pro के 5 फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं जो Oppo F9 Pro से इसे बेहतर बनाते हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 06 Sep 2018 03:47 PM (IST)Updated: Wed, 12 Sep 2018 08:55 AM (IST)
Vivo V11 Pro के ये पावरफुल 5 फीचर्स Oppo F9 Pro को दे रहे मात, पढ़ें डिटेल्स
Vivo V11 Pro के ये पावरफुल 5 फीचर्स Oppo F9 Pro को दे रहे मात, पढ़ें डिटेल्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। वीवो ने भारत में V11 Pro मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कई खासियतें दी गई हैं। इनमें फोन का डिजाइन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, हेलो फुलव्यू डिस्प्ले और इंटरनल हार्डवेयर शामिल हैं। भारतीय मार्केट में इस फोन की सीधी टक्कर Oppo F9 Pro से होगी। आपको बता दें कि ये दोनों ही फोन BBK इलेक्ट्रॉनिक्स के सब-ब्रैंड हैं। वहीं, इन दोनों फोन्स में काफी कम मार्जिन का अंतर है। यहां हम आपको V11 Pro के 5 फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं जो Oppo F9 Pro से इसे बेहतर बनाते हैं।

loksabha election banner

1) इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर:

स्मार्टफोन बाजार में केवल वीवो ही है जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर स्मार्टफोन्स में उपलब्ध करा रहा है। Vivo V11 Pro कंपनी का तीसरा स्मार्टफोन है जिसमें यह तकनीक दी गई है। इस फोन के अलावा Vivo X21 और Vivo Nex में भी यह तकनीक दी गई है। वहीं, अगर इसके प्रतिद्वंदियों की बात करें तो Oppo F9 Pro में रियर-माउंटेड फिजिकल बायोमैट्रिक स्कैनर दिया गया है।

2) सुपर एमोलेड डिस्प्ले:

 इस फोन में 6.41 इंच का हेलो फुलव्यू FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसे 3डी कर्व्ड डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसके बेजल्स 1.6एमएम के हैं। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। साथ ही इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.27 फीसद है। जिन्हें नहीं पता है उन्हें बता दें कि एमोलेड स्क्रीन बेहतर कलर्स और डीप ब्लैक का अनुभव देती है। इस सेगमेंट में Oppo F9 Pro और Vivo V11 Pro में समानता की बात करें तो इनमें हेलो फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है।

3) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 AIE:

Oppo F9 Pro को मीडियाटेक हेलियो पी60 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था। वहीं, Vivo V11 Pro की बात करें तो यह क्वालकॉम के मिड-रेंज चिपसेट स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आता है। इस प्रोसेसर के साथ फोन कई तरह के आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस आधारित फीचर ऑफर करता है। इस प्रोसेसर को 6 जीबी रैम के साथ पेयर किया गया है।

4) बेहतर ड्यूल रियर कैमरा:

इस सेगमेंट में V11 Pro स्मार्टफोन Oppo F9 Pro से बेहतर है। क्योंकि इस फोन में ड्यूल पिक्सल तकनीक के साथ रियर कैमरा दिए गए हैं। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसका प्राइमरी सेंसर ड्यूल पिक्सल तकनीक पर काम करता है। इससे लो लाइट में भी बेहतर फोटोज कैप्चर की जा सकती हैं। फ्रंट सेंसर की बात करें तो फोन में 25 मेगापिक्सल का एआई कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरा के साथ एआई फेस शेपिंग फीचर, एआई सेल्फी लाइटनिंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

5) डिजाइन:

Oppo F9 Pro दिखने में काफी अच्छा है। इससे यह पता चलता है कि ओप्पो अपने फोन्स के डिजाइन पर ज्यादा फोकस कर रहा है। Vivo V11 Pro की बात करें तो फोन का बैक पैनल ग्लास का बना हुआ है। फोन को स्टारी नाइट और डैजलिंग गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें:

Vivo V11 Pro Review: मिड रेंज सेगमेंट में स्पेक्स से लेकर परफॉरमेंस तक, पढ़ें कैसा है यह फोन

12 सितंबर के Apple इवेंट से पहले लीक हुईं आने वाली iPhone सीरीज की कीमतें

इन आसान स्टेप्स से अब घर बैठे बनाएं वोटर आईडी कार्ड और सुधारें गलतियां


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.