Move to Jagran APP

17,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें Xiaomi के ये 5 स्मार्टफोन्स

Xiaomi के ये पांच स्मार्टफोन्स 5,999 से लेकर 16,999 रुपये तक की कीमत में आते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 11 Sep 2018 01:08 PM (IST)Updated: Sat, 22 Sep 2018 12:16 PM (IST)
17,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें Xiaomi के ये 5 स्मार्टफोन्स
17,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें Xiaomi के ये 5 स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Xiaomi के पांच ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने काफी सुर्खियां भी बटोरीं और जिन्हें यूजर्स पसंद भी कर रहे हैं। इन स्मार्टफोन में आपको बेहतर कैमरा क्वालिटी के साथ एचडी स्क्रीन भी मिलती है। इसके अलावा इन स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली भी नहीं करनी पड़ेगी। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

loksabha election banner

Xiaomi Redmi 6 Pro

Redmi 6 Pro में 5.84 इंच का डिस्प्ले नॉच फीचर के साथ दिया गया है। डिस्प्ले का असपेक्ट रेश्यो 19:9 दिया गया है। फोन 3GB/32GB और 4GB/64GB स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है। इसका प्रोसेसर ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 625 पर रन करता है। इसमें आपको 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मिलता है। साथ ही सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर मिलती है 4000mAh की बैटरी से।

कीमत: Redmi 6 Pro की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है।

Xiaomi Redmi 6A

Xiaomi Redmi 6A में 5.45 इंच का IPS LCD डिस्प्ले, जिसका असपेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसमें मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, बात करें इसके ऑपरेटिंग सिस्टम तो यह एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर चलता है। फोन 2GB/16GB और 2GB/32GB स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 300mAh की बैटरी लगी है।

कीमत: Xiaomi Redmi 6A के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro

Xiaomi Redmi Note 5 Pro में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 2160x1920 पिक्सलहै। वहीं, इसका अस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। पावर के लिए इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन 4GB/6GB रैम और 64GB स्टोरेज के 2 वेरियंट में आता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 7.1.2 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी लगी है।

कीमत: Xiaomi Redmi Note 5 Pro के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।

Xiaomi Mi A1

Xiaomi Mi A1 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। पॉवर के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट लगा है। फोन में 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड के बाद एंड्रॉइड 7.1.1 नॉगट की जगह एंड्रॉइड ओरियो 8.0 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है। इसमें पॉवर के लिए 3080 एमएएच की बैटरी लगी है।

कीमत: Mi A1 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है।

Xiaomi Mi A2

Xiaomi Mi A2 में 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो की स्क्रीन के साथ आता है। इसका प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा कोर SoC पर रन करता है। फोन में 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड ओरियो 8.0 पर चलता है। इसमें 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कीमत: Mi A2 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

Fridge, AC, Washing Machine और Microwave Oven को खराब होने से बचाएं, अपनाएं ये तरीके

दुनिया के किसी भी कोने से अब अपने स्मार्टफोन से करें Desktop को कंट्रोल

कहीं हैक तो नहीं हो गया है आपका Wi-Fi नेटवर्क, इन 4 तरह से लगाएं पता 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.