Move to Jagran APP

1,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें ये 4 Bluetooth Speakers

इन 4 Bluetooth Speakers में शानदार म्यूजिक क्वालिटी के साथ डीसेंट बेस क्वालिटी भी मिलती है। इसके अलावा आप इन्हें आसानी से अपने साथ कैरी कर सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 28 Sep 2018 11:13 AM (IST)Updated: Tue, 02 Oct 2018 09:27 PM (IST)
1,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें ये 4 Bluetooth Speakers
1,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें ये 4 Bluetooth Speakers

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपको 5 ऐसे वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप 1000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा ये स्पीकर्स इतने हल्के हैं कि आप इन्हें आसानी से कैरी कर सकते हैं। साथ ही इनमें आपको डीसेंट म्यूजिक क्वालिटी मिलती है। तो, जानते हैं इन वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

loksabha election banner

Kboom B29 Mini 6W 

अगर आप एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर खरीदना चाहते हैं तो, Kboom B29 Mini एक बेहतर विकल्प बन सकता है। डिवाइस काफी छोटा और हल्का है, जिससे आप इसे एक जगह से दूसरी जगह तक आराम से ले जा सकते हैं। इसके अलावा आपको इसमें बेहतर म्यूजिक क्वालिटी भी मिलती है। डिवाइस को आप PaytmMall पर डिस्काउंट और ऑफर्स के बाद 552 रुपये में खरीद सकते हैं।

Zoook ZB-PURE MAGIC 

डिवाइस देखने में काफी कूल और ट्रेंडी है। यह इतना पोर्टेबल है कि आप इसके अपने बैग में भी रख सकते हैं। इसके अलावा आपको इसमें अच्छा बेस इफेक्ट भी मिलता है। PaytmMall पर यह आपको यह 803 रुपये में मिलता है।

iBall Musi Cube BT20 

iBall Musi Cube BT20 देखने में काफी स्टाइलिश लगता है। इसके अलावा यह हल्का है, जिससे आप इसे अपने साथ किसी भी यात्रा पर ले जा सकते हैं। डिवाइस पर आपको डीसेंट म्यूजिक क्वालिटी मिलती है। डिवाइस को आप PaytmMall पर डिस्काउंट और ऑफर्स के बाद 603 रुपये में खरीद सकते हैं।

Pebble XS Xtraa Small Xtraa Sound Portable 

डिवाइस देखने में एक फ्लावर पॉट की तरह लगता है। इसकी डिजाइन आपको इसे खरीदने पर मजबूर कर सकती है। यह एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है, जिसे आप आसानी ने कैरी कर सकते हैं। PaytmMall पर यह आपको 746 रुपये की कीमत में मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

WhatsApp हैक होने पर क्या करें, इस तरह बचाएं इसे हैकर्स से

IRCTC ऐप या वेबसाइट पर इन 5 Steps की मदद से अब पलक झपकते होगा टिकट बुक

Youtube पर इन 4 आसान तरीकों से अब घर बैठे करें कमाई 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.