Move to Jagran APP

वीडियो गेम से लेकर फिटनेस तक ये हैं 4 बेहतरीन गैजेट्स, जानें क्या है खास

वॉटरप्रुफ कैमरा से लेकर फिटनेस बैंड तक में ये हैं 4 बेहतरीन गैजेट्स

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 19 Apr 2018 05:13 PM (IST)Updated: Mon, 23 Apr 2018 10:24 AM (IST)
वीडियो गेम से लेकर फिटनेस तक ये हैं 4 बेहतरीन गैजेट्स, जानें क्या है खास
वीडियो गेम से लेकर फिटनेस तक ये हैं 4 बेहतरीन गैजेट्स, जानें क्या है खास

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। तकनीक की दुनिया में आए दिन कई बदलाव हो रहे हैं। यूजर्स को ध्यान में रखते हुई निर्माता कंपनियां कई गैजेट्स लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में हम आपको उन 4 गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो वीडियो गेम से लेकर आपकी सेहत का ख्याल रखने तक में मदद करेंगे। जानते हैं इन गैजेट्स के फीचर्स के बारे में,

loksabha election banner

Garmin Vivofit 4

Garmin Vivofit 4 फिटनेस बैंड की कीमत 4,999 रुपये है। फिटनेस बैंड यूजर की सभी एक्टिविटी पर नजर रखता है। डिवाइस एक साल से ज्यादा बैटरी बैकअप देता है। डिवाइस में बिल्ट इन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस में समय, दिन, टाइमर और स्टेप काउंटर जैसे फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है। साथ ही डिवाइस के डिस्प्ले में आपको मौसम की भी जानकारी भी मिलती है। बैंड आपकी एक्टिविटीज को ट्रैक करता है। इनमें, रनिंग, वाकिंग, बाइकिंग और स्विमिंग शामिल है। बैंड आपके फोन को खोजने में भी मदद करेगा। फिटनेस बैंड से एक बटन दबाकर आप अपने फोन को खोज सकेंगे। डिवाइस आपके स्टेप्स, डिस्टेंस और कैलोरी बर्न का भी हिसाब रखता है।

PXN 0082 Game Controller

आज ज्यादा तर यूजर्स टच स्क्रीन पर गेम खेलते हैं। लेकिन अगर आपको वीडियो गेम के पुराने दिन याद हों, तो उस समय joy stick की मदद से गेम खेला जाता था। joy stick में कई बटन होते थे, जिनकी मदद से यूजर अपने गेम को कंट्रोल करते थे। अब गीयरबेस्ट के PXN कंट्रोलर से आप उस पुराने अनुभव को दोबारा महसूस कर सकते हैं। डिवाइस को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।

GoPro HERO

‘गोप्रो हीरो’ एक वॉटरप्रूफ एक्शन कैमरा है। ‘गो प्रो हीरो’ 10 मीटर पानी तक की गहराई में काम कर सकता है। डिवाइस में वाइड एंगल व्यू, वॉयस कंट्रोल और स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं। ‘गोप्रो हीरो ’की कीमत 18,990 रुपये है। इसमे 10 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 1/2.3 इंच का सीएमओएस सेंसर लगा है। डिवाइस से 60 एफपीएस और 30 एपपीएस पर 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

TomTom Spark 3

डिवाइस की कीमत 12,627 रुपये है। डिवाइस आपकी एक्टिविटी को मॉनिटर करता है। फिटनेस बैंड 40 मीटर पानी की गहराई तक में काम कर सकता है। इससे आप स्विमिंग करते हुए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फिटनेस बैंड में हर्टरेट ट्रैकर लगा है, जिसकी मदद से आप अपने दिल की धड़कन को मॉनिटर कर सकते हैं। इसके अलावा इस डिवाइस को आप फोन से कनेक्ट कर के संगीत का मजा उठा सकते हैं। फिटनेस बैंड 2 हफ्ते की बैटरी बैकअप देता है। डिवाइस एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म को स्पोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें:

फेसबुक का खुलासा: इस तरह मिलता है फेसबुक को न इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का डाटा

डिस्काउंट पर खरीदिए मोबाइल और लैपटॉप, ई-कॉमर्स कंपनियां दे रहीं ऑफर्स

iPhone X साल 2017 का हिट स्मार्टफोन, इंडस्ट्री के मुनाफे में रही बड़ी हिस्सेदारी 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.