Move to Jagran APP

कम कीमत और ज्यादा फीचर्स के साथ यह है टॉप 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट

इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही फोन्स की लिस्ट लेकर आये हैं जो स्पेसिफिकेशन्स में बेस्ट होने के साथ-साथ आपके बजट में भी फिर बैठ पाएंगे

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Mon, 17 Jul 2017 04:46 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jul 2017 11:02 AM (IST)
कम कीमत और ज्यादा फीचर्स के साथ यह है टॉप 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट
कम कीमत और ज्यादा फीचर्स के साथ यह है टॉप 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट

नई दिल्ली। इन दिनों अगर ऐसी कोई चीज है जिससे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं तो वह है हमारा मोबाइल फोन। आजकल लोग खाने के बिना एक बार फिर भी रह लेंगे, लेकिन अपने फोन से दूर किसी से नहीं रहा जाता। ऐसे में जब स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का इतना महत्व्पूर्ण भाग बन चुका है, तो हमें एक बेस्ट स्पेसिफिकेशन्स/फीचर्स के फोन की जरुरत होती है। लेकिन बेस्ट स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने वाले फोन्स की कीमत भी उतनी ही अधिक होती है। महंगे फोन्स सबके बजट में फिर नहीं होते, लेकिन सबका मैं बढ़िया फोन लेने का जरूर होता है। इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही फोन्स की लिस्ट लेकर आये हैं जो स्पेसिफिकेशन्स में बेस्ट होने के साथ-साथ आपके बजट में भी फिर बैठ पाएंगे।

loksabha election banner

सैमसंग गैलेक्सी On7:

सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016) गैलेक्सी ऑन7 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) रखी थी। हालांकि, अब यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर आधी कीमत में मौजूद है। यह फोन गोल्ड, पिंक गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा। गैलेक्सी ऑन7 (2016) मेटल डिजाइन से लैस हैं।

फोन की स्पेसिफिकेशन्स:

  • इसमें 5.5 इंच का (1920×1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन का फुल एचडी डिस्प्ले है।
  • इस फोन में 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है।
  • इस फोन में 3 जीबी रैम है।
  • इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • एलईडी फ्लैश और एफ/1.9 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
  • फोन के होम बटन में फोन को अनलॉक करने के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर है।
  • यह फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर हैं।
  • इस फोन में फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यू यूरेका ब्लैक:

यू यूरेका का यह स्मार्टफोन इसी वर्ष लॉन्च किया गया है। कंपनी द्वारा इस फोन को 8,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह फोन ऑनलाइन भी लगभग इसी कीमत में मौजूद है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह फोन हाल ही में लॉन्च किया गया है।

फोन की स्पेसिफिकेशन्स:

  • स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन के डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।
  • इसके अलावा स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर मौजूद है।
  • यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन में 4 GB रैम और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटोग्राफी के लिए यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन ड्यूल LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा से लैस है। जबकि फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।
  • इसके अलावा फोन को पॉवर देने के लिए 3000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि नॉन-रिमूवेबल है।

शाओमी रेडमी 4:

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में रेडमी 4 हैंडसेट हाल ही में लॉन्च किया है। रैम और स्टोरेज के आधार पर इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। 

फोन की स्पेसिफिकेशन्स:

  • इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है।
  • यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है।
  • यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है जिसपर MIUI 8 की स्कीन दी गई है।
  • इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इसमें हाइब्रिड सिम दी गई है। यानि यूजर दो सिम या एक सिम और एक एसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर, 5-लेंस सिस्टम, पीडीएएफ और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ 4.1 और वाई-फाई 802.11 a/b/g/n जैसे विकल्प दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम:

सैमसंग का सेल्फी स्मार्टफोन गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम भले ही पुराना मॉडल है, पर कीमत और स्पेसिफिकेशन के मामले में आपको यह पसंद आ सकता है। लॉन्च के समय इसकी कीमत 15, 499 रुपये रखी गयी थी। अब यह फोन ऑनलाइन लगभग 8,000 रुपये की कीमत में मौजूद है।

फोन की स्पेसिफिकेशन्स:

  • इसमें 5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले व 960*540 पिक्सल रेज्योलूशन है।
  • इस फोन 1.2 जीएचजेड क्वाडकोर कार्टेक्स- ए7 सीपीयू, 1 जीबी रैम व स्नैपड्रगन 400 चिपसेट से लैस है।
  • इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4 किटकैट पर कार्य करता है।
  • इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है व एलइडी फ्लैश व 1080 पी वीडियो रिकार्डिग के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
  • 156 ग्राम के वजन वाले इस फोन का माप 144.8*72.1 गुणा 8.6 mm है।
  • 2600 एमएएच की बैटरी के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन काले और सफेद रंग में उपलब्ध होगा।
  • कनेक्टीविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, जीपीएस, ग्लोनॉस और 3जी।

हॉनर 6X:

चीन की कंपनी हुआवे ने भारत में हॉनर 6एक्स स्मार्टफोन को इसी वर्ष लॉन्च किया है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है। इस फोन की खासियत इसका ड्यूल रियर कैमरा है। यह फोन Honor 5X का अपग्रेडेड वेरिएंट है। यह फोन गोल्ड, सिल्वर, ग्रे, ब्लू और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

फोन की स्पेसिफिकेशन्स:

  • इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है।
  • यह फोन ऑक्टा-कोर किरीन 655 प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है।
  • इसमें हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट दिया गया है।
  • इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर ईएमयूआई 4.1 की स्कीन दी गई है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी + 2 एमपी का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसका कैमरा महज 0.3 सेकेंड में ही अल्ट्रा-फास्ट फोकस कर सकता है। इसके साथ ही 1080p की फुल एचडी वीडियो भी रिकॉर्ड की जा सकती हैं। इसके कैमरे से साथ ही 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • इसके रियर पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो महज 0.3 सेकेंड में फोन अनलॉक कर सकता है।
  • फोन में 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी क्विक चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE के साथ वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

पुराने फ्लैगशिप स्मार्टफोन vs 2017 मॉडल, जानें किस समय के फोन बेहतर

2017 में लॉन्च हुए स्मार्टफोन जिनका कैमरा है दमदार, जानिए

लेटेस्ट फीचर्स के साथ इस हफ्ते लॉन्च हुए यह स्मार्टफोन्स, जानें कीमत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.