Move to Jagran APP

30000 रुपये से कम कीमत में ये लैपटॉप आ सकते हैं आपको पसंद, जानें फीचर्स

30,000 रुपये से कम कीमत में 15.5 इंच डिस्प्ले से लेकर टच डिस्प्ले तक का यूजर्स को मिल रहा है विकल्प

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 23 Mar 2018 08:44 PM (IST)Updated: Sun, 25 Mar 2018 01:25 PM (IST)
30000 रुपये से कम कीमत में ये लैपटॉप आ सकते हैं आपको पसंद, जानें फीचर्स
30000 रुपये से कम कीमत में ये लैपटॉप आ सकते हैं आपको पसंद, जानें फीचर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। क्या आप एक ऐसे लैपटॉप की तलाश में हैं जिसकी कीमत 30,000 रुपये से कम हो? अगर ऐसा है तो हमारी ये खबर आपके काम की है। हम आपको 30,000 रुपये से कम कीमत वाले कुछ लैपटॉप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके फीचर्स आपको पसंद आ सकते हैं। आइए डालते हैं इन लैपटॉप पर एक नजर,

loksabha election banner

LENOVO IDEAPAD 320: कीमत 17,800 रुपये

लेनेवो IDEAPAD 320 में 15 इंच का एचडी डिस्प्ले है। डिवाइस 5 घंटे का बैटरी बैकअप देता है। लैपटॉप में 4 जीबी की रैम और 500 जीबी की स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। डिवाइस को पॉवर देने के लिए कोर आई7 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में NVIDIA GeForce 940MX का ग्राफिक्स लगा है।

ACER ASPIRE ES: कीमत 16,999 रुपये

एसर ASPIRE ES में 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले है। लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। लैपटॉप में 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में 2GHz का ड्यूल सेलरॉन प्रोसेसर है। लैपटॉप में इंटेल एचडी ग्राफिक्स लगा है।

LENOVO110-15ACL: कीमत 23,990 रुपये

लेनेवो 110-15ACL में 15.6 इंच का डिस्प्ले है। लैपटॉप में 4 जीबी की रैम और 1 टीबी की स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। लैपटॉप को पॉवर देने के लिए इसमें 2.5GHz AMD A8-7410 प्रोसेसर दिया गया है।

R3-131T: कीमत 27,500 रुपये

एसर Aspire R3-131T में 11.6 इंच का टचपैड डिस्प्ले है। लैपटॉप में 4 जीबी की रैम और 500 टीबी की स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। लैपटॉप 1.6GHz Pentium N3710 प्रोसेसर पर रन करता है। डिवाइस एक बार चार्ज करने पर 4 घंटे का बैटरी बैकअप देता है।

यह भी पढ़ें:

जियो Vs एयरटेल Vs आइडिया Vs वोडाफोन: सस्ते प्लान्स में मिल रहा ज्यादा डाटा

फेसबुक पर अपना डाटा रखना चाहते हैं सुरक्षित तो तुरंत करें ये काम

वनप्लस 6 की जानकारी लीक, अमेजन इंडिया पर लिस्ट हुआ वीवो वी9 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.