Move to Jagran APP

बीएसएनएल ने जियो के टैरिफ को टक्कर देने को पेश किए नए प्लान्स

टैरिफ वॉर में अब बीएसएनएल भी शामिल होने जा रहा है। अपने पुराने प्लान्स में बदलाव कर के बीएसएनएल रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने जा रहा है

By Shubham ShankdharEdited By: Published: Fri, 12 Jan 2018 12:29 PM (IST)Updated: Mon, 15 Jan 2018 10:32 AM (IST)
बीएसएनएल ने जियो के टैरिफ को टक्कर देने को पेश किए नए प्लान्स
बीएसएनएल ने जियो के टैरिफ को टक्कर देने को पेश किए नए प्लान्स

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। भारत संचार निगम लिमिटेड अपने टैरिफ प्लान्स में कई बदलाव कर रहा है। 2 महीने से ज्यादा समय तक बाहर रहने के बाद अब टैरिफ वॉर में बीएसएनएल भी शामिल हो गया है। अपने टैरिफ पोर्टफोलियो में बदलाव करते हुए बीएसएनएल 186 रुपए से लेकर 666 रुपए के प्लान यूजर्स को दे रहा है। टैरिफ प्लान्स में किए बदलाव 15 जनवरी 2018 से लागू हो जाएंगे। बीएसएनएल के नए टैरिफ प्लान्स से रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में दोनों ही टेलीकॉन कंपनियों के टैरिफ प्लान्स के बारे में जानते हैं।

loksabha election banner

BSNL PV 186 और STV 187 प्लान: बीएसएनएल ने अपने एंट्री लेवल में बदलाव करते हुए 186 रुपए और 187 रुपए के दो टैरिफ प्लान्स जारी किए हैं। दोनों ही प्लान्स में अब अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।साथ ही 1जीबी डाटा और 100 एसएमएस रोज मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों तक की रहेगी।

Jio 149 प्लान:  रिलायंस के 149 रुपए के प्लान में यूजर्स को 1 जीबी का डाटा और 100 एमएसए रोज मिलेंगे। साथ ही यूजर्स को जियो एप का सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड वायस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। 149 रु के प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों तक रहेगी।

BSNL STV 349 और PV 429 प्लान: बीएसएनएल के 349 रुपए और 429 रुपए टैरिफ प्लान में मिलने वाली सुविधाएं एंट्री लेवल प्लान की तरह ही रहेंगी। इन दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1जीबी डाटा और 100 एसएमएस रोज मिलेंगे। लेकिन इन प्लान्स की वैलिडिटी एंट्री लेवल प्लान्स से अलग होंगी। 349 रुपए वाले टैरिफ प्लान में 54 दिन की वैलिडिटी मिलेगी, जबकि 429 रुपए वाले टैरिफ प्लान में 81 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।

Jio 349 और 499 प्लान: जियो के 349 रु और 499 रुपए के प्लान में यूजर्स को 1 जीबी का डाटा और 100 एमएसए रोज मिलेंगे। साथ ही यूजर्स को जियो एप का सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड वायस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। 349 रु के प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों तक रहेगी, जबकि 499 रु के प्लान की वैलिडिटी 91 दिनों तक रहेगी।

BSNL PV 485 और PV 666 प्लान: बीएसएनएल अपने 485 रुपए के प्लान में बदलाव करते हुए अब यूजर्स को 1 जीबी डाटा की जगह 1.5 जीबी डाटा रोज देगा। इसके साथ ही प्लान की वैलिडिटी 74 दिनों से बढ़ा कर 90 दिनों तक की कर दी गई है। यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस रोज मिलेगा।

वहीं सिक्सर प्लान के तहत 666 रुपए के रिचार्ज पर यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस रोज मिलेगा। टैरिफ प्लान की वैद्यता 129 दिनों की होगी।

Jio लॉन्ग टर्म प्लान: इस पैक में जियो के 4 प्लान शामिल हैं, 999 रु, 1,999 रु, 4,999 रु, और 9,999 रु। 999 रुपए के पैक में आपको 60 जीबी 4G डाटा 90 दिनों तक मिलेगा। 1,999 रुपए के पैक में आपको 125 जीबी डाटा 180 दिनों के लिए मिलेगा। 4,999 रुपए के पैक में आपको 350 जीबी डाटा 360 दिनों के लिए मिलेगा। 9,999 रुपए के पैक में आपको 750 जीबी डाटा 365 दिनों के लिए मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2018 में पेश हुआ The Wall, दुनिया का पहला 146 इंच MicroLED टीवी
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो का खास आकर्षण है 8k रिजोल्यूशन वाला एलजी का ये टीवी
इन ऑफर्स का उठाएं फायदा, सस्ते दामों पर खरीदें अपने पसंद के स्मार्टफोन्स
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.