Move to Jagran APP

इन 4 सैटेलाइट नेविगेशन्स की मदद से दुनिया के किसी भी कोने में करें सफर

इन 4 सैटेलाइट्स की मदद से आप ट्रैफिक से लेकर किसी भी जगह की आसानी से पता लगा सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 18 May 2018 10:18 PM (IST)Updated: Sun, 27 May 2018 10:39 AM (IST)
इन 4 सैटेलाइट नेविगेशन्स की मदद से दुनिया के किसी भी कोने में करें सफर
इन 4 सैटेलाइट नेविगेशन्स की मदद से दुनिया के किसी भी कोने में करें सफर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। आज आप अपने स्मार्टफोन में दिए मैप्स की मदद से एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पहुंच जाते हैं, लेकिन कई बार आपका स्मार्टफोन उतना सटीक जानकारी नहीं देता या कई परिस्थितियों में सही काम नहीं करता। ऐसे में आज हम आपको ऐसे 4 सैटेलाइट नेविगेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप कहीं भी आसानी से रास्ता तय कर सकेंगे।

loksabha election banner

TomTom GO 6200

डिवाइस में 15 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस 60 मिनट का बैटरी बैकअप देता है। इसमें ब्लूटूथ, बिल्ट-इन सिम, वाई-फाई, वॉयस कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है। डिवाइस का वजन 263 ग्राम है और इसका डायमेंशन 19 x 163 x 106 एमएम है। इसमें दुनिया के नक्शे से लेकर ट्रैफिक तक की जानकारी मिलती है।

Garmin DriveSmart 61 LMT-S

डिवाइस में 17.8 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन है। इसकी स्टोरेज को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस 60 मिनट का बैटरी बैकअप देता है। इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, वॉयस कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है। डिवाइस का वजन 243 ग्राम है और इसका डायमेंशन 173 x 99 x19 एमएम है।

Mio MiVue Drive 65 LM

डिवाइस में 15.8 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें यूएसबी, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स शामिल है। डिवाइस का वजन 295 ग्राम है और इसका डायमेंशन 173x101.5 x18.7 एमएम है।

Garmin Zumo 396

डिवाइस में 4.3 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन है। डिवाइ में माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं। डिवाइस 4 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है। डिवाइस का वजन 241 ग्राम है और इसका डायमेंशन 125x86x25 एमएम है।

यह भी पढ़ें:
अब फोटो देखकर उसकी पूरी जानकारी बताएगा गूगल, इन स्टेप्स को करें फॉलो
सचिन से कोहली तक, जानिए कौन सा खिलाड़ी करता है किस ब्रैंड के फोन का इस्तेमाल
भारत में इन 8 पॉवर बैंक को यूजर्स कर रहे हैं पसंद, कम कीमत में ज्यादा बैटरी बैकअप 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.