Move to Jagran APP

गेमिंग और म्यूजिक के दीवानों को पसंद आएंगे ये हेडफोन्स, कीमत 599-13000 रुपये

इन डिवाइस में एक्स्ट्रा बेस के साथ 3डी सराउंडिंग एक्सपीरियंस मिलता है, जिन्हें गेमिंग के दौरान साफ महसूस किया जा सकता है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 12 Jun 2018 11:14 AM (IST)Updated: Sat, 16 Jun 2018 10:23 AM (IST)
गेमिंग और म्यूजिक के दीवानों को पसंद आएंगे ये हेडफोन्स, कीमत 599-13000 रुपये
गेमिंग और म्यूजिक के दीवानों को पसंद आएंगे ये हेडफोन्स, कीमत 599-13000 रुपये

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपको 1000 रुपये से लेकर 13,000 रुपये तक के बीच कुछ ऐसे इयरफोन और हेडफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके फीचर्स आपको पसंद आएंगे। जानते हैं इन डिवाइस के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

loksabha election banner

1000 रुपये से कम में आएंगे ये 5 हेडसेट्स

  • Sony MDR-ZX110A स्टीरियो हेडफोन्स की कीमत 599 रुपये है।
  • Sennheiser HD 180 हेडसेट की कीमत 830 रुपये है।
  • JBL C100SI इन-ईयर हेडफोन्स की कीमत 799 रुपये है।
  • JBL C300SI डायनेमिक हेडफोन्स को आप 999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
  • वहीं Philips ActionFit SHQ1200 स्पोर्ट्स इन-ईयर हेडफोन्स की कीमत 665 रुपये है। डिवाइस पर पानी और पसीनो का कोई असर नहीं होता है। इसे खास तोर पर खिलाड़ियों के लिए बनाया गया है।

5,000 रुपये से कम कीमत में ये हेडफोन्स आएंगे पसंद

  • Sony MDR-XB55AP प्रीमियम इन-ईयर हेडफोन्स की कीमत 2,079 रुपये है। डिवाइस में एक्ट्रा बेस फीचर दिया गया है।
  • Motorola Pulse Escape की कीमत 2,290 रुपये है।
  • JBL T450BT वायरलेस हेडफोन्स की कीमत 3,108 रुपये है। अगर आपको म्यूजिक में ज्यादा बेस पसंद है, तो यह डिवाइस आपको पसंद आएगा।

10,000 रुपये से कम कीमत में ये हेडफोन्स आएंगे पसंद

  • JBL E65BTNC ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन्स की कीनत 9,580 रुपये है। डिवाइस में एक्टिव नॉइज कैंसलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप बेहतरीन एचडी साउंड का मजा उठा सकते हैं।
  • Skullcandy Crusher ब्लूटूठ हेडसेट की कीमत करीब 9,500-9,800 रुपये के बीच है।

10,000 रुपये से कम कीमत में ये गेमिंग हेडफोन्स आएंगे पसंद

  • आसुस Orion गेमिंग हेडसेट में 30dB नॉइज आईसोलेशन जैसे फीचर्स है। डिवाइस में ओवर-ईयर कुशन्स हैं। डिवाइस को गेमिंग के मकसद से बनाया गया है। इसकी कीमत 8,499 रुपये है।
  • Sennheiser GSP 350 गेमिंग हेहफोन्स डॉल्बी 7.1 सराउंड साउंट के साथ आता है। इसमें नॉइज कैंसिलेशन के लिए mic फीचर भी दिया गया है। डिवाइस की कीमत 10,990 रुपये है।

13,000 रुपये से कम कीमत में ये गेमिंग हेडफोन्स आएंगे पसंद

  • Sony MDR-XB950B1 वायरलेस हेडसेट्स में एक्ट्रा बेस फीचर के साथ वन टच लिस्निंग, ब्लूटूथ/NFC जैसे फीचर्स शामिल हैं। डिवाइस 18 घंटे का बैटरी बैकअप देता है। डिवाइस की कीमत 12,499 रुपये है।
  • Sony WF-1000X प्रीमियम नॉइज कैंसलिंग ट्रू वायरलेस हेडफोन है। इसकी कीमत 12,720 रुपये है। डिवाइस में वायरलेस डिजाइनिंग की गई है, जो ब्लूटूथ सेटअप के साथ आता है। डिवाइस को आप Connect एप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है।
  • V-MODA अपने बेहतरीन हेडफोन्स के लिए जाना जाता है। डिवाइस में शानदार 3डी साउंड मिलता है। इसकी कीमत 12,990 रुपये है। डिवाइस अगल-अलग तापमान, उमस और प्रेशर में काम कर सकता है।

यह भी पढ़ें:

इन 5 गलतियों के चलते हैक हो सकता है आपका सोशल मीडिया अकाउंट

DSLR पर भारी हैं ये 4 एक्शन कैमरा, पानी के 10 मीटर अंदर तक करते हैं 4K रिकॉर्डिंग

अब आपके आधार का नहीं होगा गलत इस्तेमाल, 2 मिनट में मिलेगी पूरी जानकारी 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.