Move to Jagran APP

Mi A2 से लेकर Vivo V9 Pro तक, 20000 रुपये के ये हैं टॉप 4G VoLTE स्मार्टफोन्स

आज हम आपको इस कटौती के अलावा भी कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 20,000 रुपये से कम है

By Harshit HarshEdited By: Published: Fri, 16 Nov 2018 04:34 PM (IST)Updated: Mon, 17 Dec 2018 06:47 PM (IST)
Mi A2 से लेकर Vivo V9 Pro तक, 20000 रुपये के ये हैं टॉप 4G VoLTE स्मार्टफोन्स
Mi A2 से लेकर Vivo V9 Pro तक, 20000 रुपये के ये हैं टॉप 4G VoLTE स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए इस समय फोन खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है। शाओमी, वीवो, नोकिया समेत कई स्मार्टफोन्स कंपनियों ने अपने मिड और बजट रेंज के स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है। आज हम आपको इस कटौती के अलावा भी कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 20,000 रुपये से कम है।

loksabha election banner

Xiaomi Mi A2

यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का सोनी IMX376 सेंसर दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 से लैस है। इसमें क्विक चार्ज 4+ तकनीक दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 4 जीबी और 6 जीबी रैम दी गई है। साथ ही इस फोन को 32 जीबी और 64 जीबी मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है जबकि 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।

Motorola One Power

यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी मैक्स विजन पैनल दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। साथ ही 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है।

Honor Play

Honor Play में 6.3 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले फीचर दिया गया है। जिसका आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें किरीन 970 प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 16+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,750 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी के अलावा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है। फोन ड्यूल 4जी सिम को सपोर्ट करता है। फोन के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।

Nokia 6.1 Plus

Nokia 6.1 Plus में 5.8 इंच का फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2280 पिक्सल है। वहीं, फोन का आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसके रियर में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा लगा है। वहीं, सेल्फी फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 3,060 एमएएच की बैटरी दी गई है। Nokia 6.1 Plus की कीमत 15,999 रुपये है।

Vivo V9 Pro

इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 660 एसओसी चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,240 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

कॉल ड्रॉप टेस्ट में Jio रही अव्वल, बाकी टेलिकॉम कंपनियां हुई फेल, BSNL की हालत सबसे खराब

FB Messenger को मिला Whatapp का बड़ा अपडेट, भेजे गए मैसेज को इस तरह करें डिलीट

OnePlus 6T का थंडर पर्पल कलर वेरिएंट आज दोपहर 2 बजे से होगा उपलब्ध, पढ़ें लॉन्च ऑफर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.