Move to Jagran APP

ये हैं बाजार में मौजूद 8 जीबी रैम वाले मल्टीटास्किंग लैपटॉप, जानें कौन है बेहतर

बाजार में 8जीबी रैम वाले ये चुनिंदा लैपटॉप मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल आप मल्टीटास्किंग में किया जाता है।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Mon, 21 May 2018 10:10 AM (IST)Updated: Mon, 28 May 2018 07:09 AM (IST)
ये हैं बाजार में मौजूद 8 जीबी रैम वाले मल्टीटास्किंग लैपटॉप, जानें कौन है बेहतर
ये हैं बाजार में मौजूद 8 जीबी रैम वाले मल्टीटास्किंग लैपटॉप, जानें कौन है बेहतर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन के साथ-साथ लैपटॉप भी आजकल लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। आजकल 8 जीबी रैम वाले लैपटॉप भारी डिमांड में हैं। आज हम आपको बाजार में उपलब्ध कुछ बेहतरीन लैपटॉप्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं। इन लैपटॉप्स का इस्तेमाल आप गेमिंग के लिए, मल्टीटास्किंग के लिए या फिर डिजाइनिंग के लिए कर सकते हैं।

loksabha election banner

HP 15-BS145TU- अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला लैपटॉप देख रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। इस लैपटॉप में 8th जनरेशन इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर लगा हुआ है। यह 15.6 इंच एलईडी फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) एंटी ग्लेयर डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें इंटेल 620 इंटिग्रेटेड ग्राफिक्स दिया गया है जो यूजर के व्यूइंट एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाता है। यह डिवाइस 1 टीबी हार्ड ड्राइव के साथ आता है जिसे बाद में बढ़ाया भी जा सकता है। साथ ही इसके साथ आपको एक बेहतरीन कीबोर्ड भी मिलेगा।

Asus VivoBook X507- कम कीमत पर यह लैपटॉप आपको अच्छे फीचर उपलब्ध करवाता है। इस लैपटॉप में 6th जनरेशन इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर लगा है। साथ ही इसमें 8 जीबी डीडीआर4 रैम दी गई है. हालांकि, इस लैपटॉप में आई3 प्रोसेसर लगा है लेकिन इसकी रैम की 2666MHz स्पीड की वजह से ये अच्छी परफॉर्मेंस देता है। इसमें 1 टीबी हार्ड डिस्क ड्राइव दिया गया है। 15.6 इंच डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके साथ एक फुल साइज कीबोर्ड भी मिलता है।

8 जीबी रैम वाले गेमिंग लैपटॉप

Dell 5577- गेमिंग के दीवानों के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है। इस लैपटॉप में 7th जनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी एनवीडिया जीफोर्स GTX 1050 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। लंबे समय तक गेमिंग के लिए इसमें 6 सैल बैटरी दी गई है। इसमें फुल एचडी एलसीडी पैनल दिया गया है। यह लैपटॉप 1 टीबी हार्ड ड्राइव और 128 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ आता है। इस लैपटॉप के साथ ग्राहकों को रेड बैकलिट कीबोर्ड मिलेगा।

ASUS ROG GL553VD- आसुस के इस लैपटॉप का पूरा नाम 'आसुस रिपब्लिक ऑफ गेमर्स' है. इसका नाम देखकर ही पता चल जाता है कि ये खास तौर से गेमर्स के लिए बनाया गया है। इसमें 7th जनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.8GHz है। यह 8 जीबी रैम के साथ आता है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। गेमिंग के इसमें 4 जीबी एनवीडिया जी फोर्स GTX 1050 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है।

Lenovo Yoga 510- लेनोवो के इस लैपटॉप में 7th जनरेशन इंटेल आई5 प्रोसेसर और 2 जीबी AMD Radeon R16M-M1-30 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। 14 इंच डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप में मल्टी फिंगर टच स्पोर्ट दिया गया है। 1 टीबी हार्ड ड्राइव वाले इस लैपटॉप का वजन 1.7 किलोग्राम है। इस लैपटॉप को 5 अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है।

8जीबी रैम वाले मल्टीटास्किंग लैपटॉप

HP 15g-br010TX- अगर आप मल्टीटास्किंग के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छी पसंद हो सकती है। इसमें 2.7GHz क्लॉक स्पीड वाला 7th जनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर दिया गया है। इमेज एडिटिंग और हाई-परफोर्मेंस गेमिंग के लिए ये एक अच्छा डिवाइस है। ग्राफिक्स की जरुरतों के लिए इसमें 4 जीबी AMD Radeon 530 graphics कार्ड दिया गया है। इस लैपटॉप में 1 टीबी हार्ड ड्राइव दिया गया है साथ ही इसमें एक खाली mSATA स्लॉट दिया गया है जिसमें तेज बूटिंग और प्रोसेसिंग के लिए एसएसडी स्टोरेज लगाई जा सकती है।

8जीबी रैम वाले अल्ट्राबुक लैपटॉप

Asus ZenBook UX330- जब भी अल्ट्राबुक का जिक्र आता है तो मैकबुक एयर और मैकबुक प्रो का नाम सबसे पहले आता है, लेकिन विंडो बेस्ड Asus ZenBook UX330 इस मामले में एक अच्छी पसंद हो सकता है। 1.2 किलोग्राम वजन वाली यह अल्ट्राबुक काफी स्लिम है और इसमें 7th जनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें 12 घंटे का बैटरी बैकअप है। इस डिवाइस में लो-ट्रेवल बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है जो यूजर को लंबे समय तक टाइपिंग करने में सहायता देता है। साउंड एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें हरमन ऑडियो सिस्टम दिया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.