Move to Jagran APP

अपनी दमदार बैटरी बैकअप के लिए जानें जाते हैं ये 7 स्मार्टफोन्स, फीचर्स आएंगे पसंद

इन सात स्मार्टफोन्स में 2730 एमएएच से लेकर 5300 एमएएच तक की बैटरी दी गई है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 25 May 2018 06:38 PM (IST)Updated: Sat, 02 Jun 2018 09:42 AM (IST)
अपनी दमदार बैटरी बैकअप के लिए जानें जाते हैं ये 7 स्मार्टफोन्स, फीचर्स आएंगे पसंद
अपनी दमदार बैटरी बैकअप के लिए जानें जाते हैं ये 7 स्मार्टफोन्स, फीचर्स आएंगे पसंद

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपको 7 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें 5,300 एमएएच तक की बैटरी दी गई है। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में,

loksabha election banner

Asus Zenfone Max Pro M1

आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यून 2160×1080पिक्सल है। फोन 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन को पॉवर देने के लिए ऑक्टा-कोर सीपीयू के साथ क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC का चिपसेट लगा है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी लगी है।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro

‘रेडमी नोट 5 प्रो’ में भी 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिवाइस में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर आधारित मीयूआई 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है।

Xiaomi Redmi Note 5

शाओमी रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 का चिपसेट लगा है। फोन एंड्राइड नॉगट पर काम करता है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Huawei P20 Pro

हुवावे पी20 प्रो में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2,240 x 1,080 पिक्सल है। फोन फुल एचडी प्लस पैनल है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:7:9। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है। फोन को एक बार चार्ज करने पर ये डेढ़ दिन तक काम कर सकता है। फोन 2 घंटे से भी कम समय में शून्य से 100 फीसदी तक चार्ज हो जाता है।

Google Pixel 2 XL

गूगल पिक्सल 2 एक्सएल में 6 इंच का क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2880x1440 पिक्सल है। फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। फोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के वैरियंट में उपलब्ध है। डिवाइस 64 बिट ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 पर रन करता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 पर काम करता है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी लगी है।

Moto Z2 Force

मोटो जेड2 फोर्स का डिस्प्ले 5.50 इंच का है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है। फोन में 2730 एमएएच की बैटरी दी गई है। डिवाइस 2.35 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है। फोन के बेस वर्जन फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Xiaomi Mi Max 2

शाओमी मी मिक्स 2 में 6.44 इंच का डिस्प्ले है। डिवाइस में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 625 पर रन करता है। फोन में 5,300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Instagram पर अब कर पाएंगे पोस्ट Mute, इन 4 स्टेप्स को करें फॉलो

JPEG फोटो का क्यों होता है ट्विटर-फेसबुक पर इस्तेमाल, जानें PNG फॉर्मेट में क्यो बनते हैं LOGO

Gaming के दीवानों को पसंद आएंगे ये 4 स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.