Move to Jagran APP

इन 6 खतरनाक एप्स को गूगल ने प्ले स्टोर से किया डिलीट, इस तरह करें गूगल से शिकायत

गूगल ने हाल ही में गूगल प्ले स्टोर से 6 खतरनाक एप्स को डिलीट किया है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 30 Mar 2018 07:38 PM (IST)Updated: Wed, 04 Apr 2018 07:32 AM (IST)
इन 6 खतरनाक एप्स को गूगल ने प्ले स्टोर से किया डिलीट, इस तरह करें गूगल से शिकायत
इन 6 खतरनाक एप्स को गूगल ने प्ले स्टोर से किया डिलीट, इस तरह करें गूगल से शिकायत

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। गूगल ने हाल ही में गूगल प्ले स्टोर से 6 खतरनाक एप्स को डिलीट किया है। ये एप्स यूजर के मोबाइल की स्पीड स्लो करने से लेकर मोबाइल को हीट करने का काम कर रहे थे। ऐसे में यूजर्स इन एप्स को लेकर गूगल से शिकायत कर रहे थे, जिसके बाद गूगल ने इन एप्स के खिलाफ सख्त फैसला लिया। जानतें हैं इन एप्स के बारे में,

loksabha election banner

QR Code Free Scan

मैक्समिम डाउनलोड: 1,000,000

मिनिमम डाउनलोड: 500,000

QR Code Scanner Pro

मैक्समिम डाउनलोड: 500,000

मिनिमम डाउनलोड: 100,000

QR Code Scan Best

मैक्समिम डाउनलोड: 500,000

मिनिमम डाउनलोड: 100,000

QR Code / Barcode Free Scan

मैक्समिम डाउनलोड: 100,000

मिनिमम डाउनलोड: 50,000

QR & Barcode Scanner

मैक्समिम डाउनलोड: 50,000

मिनिमम डाउनलोड: 10,000

Smart compass

मैक्समिम डाउनलोड: 1,000

मिनिमम डाउनलोड: 5,000

कैसे हो सकती है आपकी जानकारी चोरी?

आसान भाषा में समझे तो आप अपने स्मार्टफोन पर एक एप डाउनलोड करते है। आप जब एप को ओपेन करते हैं, तो आपसे कुछ जानकारी और परमिशन मांगी जाती है। जानकारी में नाम, पता, ईमेल आइडी, कॉन्टेक्ट नंबर शामिल हो सकते हैं। वहीं, परमिशन की बात करें तो एप्स आपसे लोकेशन, कॉन्टेक्ट बुक, गैलरी, कैमरा, माइक्रोफोन इत्यादि की एक्सेस मांगते हैं। जैसे ही आप परमिशन देते हैं ये एप्स आपकी जानकारी को एक्सेस करने लगते हैं। यहां खतरा ये है कि हैकर्स इन थर्ड पार्टी एप्स के जरिए आपकी जानकारी चुरा सकते हैं। इतना ही नहीं हैकर्स इन जानकारी का गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

हैरान करने वाली रिपोर्ट

एक जर्मन विश्वविद्यालय की तरफ से मई, 2017 में एक रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट में बताया गया कि गूगल प्ले स्टोर पर 234 एप्स ऐसे पाए गए जो यूजर की जानकारी का गलत इस्तेमाल कर रहे थे। ये एप्स यूजर के माइक्रोफोन के जरिए उनके टीवी पर चल रहे कार्यक्रम और विज्ञापनों को सुनते थे। रिपोर्ट में बताया गया कि एप माइक्रोफोन के जरिए यूजर्स की टीवी देखने की आदत को मॉनिटर करते थे।

गूगल का डेवलपर्स को निर्देश

  • गूगल की तरफ से सभी एप डेवलपर्स को सख्त निर्देश दिए गए हैं। डेवलपर्स को यूजर्स की उन्हीं जानकारियों को एक्सेस करने की इजाजत मांगना है, जो एप को लिए के जरूरी हो। डेवलपर्स किसी भी दूसरी जानकारी को एक्सेस नहीं कर सकते।
  • गूगल की तरफ से साफ निर्देश है कि कोई भी डेवलपर किसी भी यूजर की जानकारी बिना उनकी इजाजत के एक्सेस नहीं कर सकता।
  • गूगल एप डेवलपर्स से कहता आया है कि वो यूजर को इस बात की जानकारी दे कि वो कौन सा डाटा एक्सेस करना चाहता है। डेवलपर्स को इसकी जानकारी अपने पेज पर देनी होगी।

यहां करें शिकायत

अगर आपको किसी भी एप से परेशानी है तो आप इसकी शिकायत गूगल से कर सकते हैं। आपको गूगल प्ले के Help page पर जाना होगा। यहां आपको Report Content Issues and Violations पर जाकर शिकायत दर्ज करनी होगी। गूगल, प्ले स्टोर से कई एप्स को पहले भी हटा चुका है।

यह भी पढ़ें:

सैमसंग गैलेक्सी S9+ एप्पल iPhone X या वन प्लस 6: पढ़िए कौन किस पर भारी

हैकर्स से बचाएं अपने स्मार्टफोन को, इन आसान तरीकों से बचाएं अपनी जानकारी

कहीं आपके स्मार्टफोन की जानकारी तो नहीं हो रही चोरी, तुरंत अपनाएं ये तरीके 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.