Move to Jagran APP

इन 5 पॉवर बैंक की मदद से करें अपने स्मार्टफोन को चार्ज, कीमत 899 रुपये से शुरू

इन 5 पॉवर बैंक में 5000 एमएएच से लेकर 20000 एमएएच तक का बैटरी बैकअप मिल रहा है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 09 May 2018 12:11 PM (IST)Updated: Sat, 12 May 2018 09:18 PM (IST)
इन 5 पॉवर बैंक की मदद से करें अपने स्मार्टफोन को चार्ज, कीमत 899 रुपये से शुरू
इन 5 पॉवर बैंक की मदद से करें अपने स्मार्टफोन को चार्ज, कीमत 899 रुपये से शुरू

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप कम कीमत में एक अच्छा पॉवर बैंक खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी ये खबर आपके काम की है। हम आपको ऐसे 5 पॉवर बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं जो 20000 एमएएच तक की बैकअप दे रहे है। जानते हैं इन पॉवर बैंक के बारे में,

loksabha election banner

Mi Power Bank 2i White (20000 mAH): कीमत 1599

पॉवर बैक 20000 एमएएच की बैटरी बैकअप देता है। डिवाइस का भार 358 ग्राम है। पॉवर बैंक कई डिवाइस को स्पोर्ट करता है। डिवाइस जरूरत के हिसाब से अडजस्ट कर लेता है। पावर बैंक के जरिए एक डिवाइस का इस्तेमाल करने पर ये क्विक चार्ज 3.0 स्पोर्ट करता है। डिवाइस की मदद से आप लो पॉवर वाले गैजेट्स, जैसे ब्लूटथ हेंडसेट्स और फिटनेस डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं।

Mi Power Bank 2i Black (10000 mAH): कीमत 899

पॉवर बैक 10000 एमएएच की बैटरी बैकअप देता है। डिवाइस का भार 240 ग्राम है। पॉवर बैंक ड्यूल यूएसबी बैंक को स्पोर्ट करता है। पॉवर बैंक की मदद से आप एक बार में एक से ज्यादा डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। डिवाइस ऐल्युमिनियम अलॉय केस के साथ आता है और ये 5V/2A और 9V/2A की चार्जिंग को स्पोर्ट करता है।

Lenovo PA13000- कीमत 1199

लेनवो के इस पॉवर बैंक में आपको 13000 एमएएच की बैटरी बैकअप मिलेगी। डिवाइस सिंगल यूएसबी पोर्ट को स्पोर्ट करता है। डिवाइस में एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट है जो 5वाट इनपुट वोल्टेज का है। डिवाइस का भार 281 ग्राम है। 2 पोर्ट की मदद से आप कई डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। पॉवर बैंक का आउटपुट वोल्टेज 5V/2.1A और 5V/1A है।

Intex it-pb11k power bank (11000 mAH): कीमत 989

इंटेक्स के ली-आयन बैटरी वाले इस पावर बैंक में आपको 11000 एमएएच का बैटरी बैकअप मिलता है। डिवाइस का भार 280 ग्राम है। डिवाइस में चार एलईडी इंडिकेटर्स लगे हुए हैं जो आपको चार्जिंग स्टेटस की जानकारी देते हैं। डिवाइस में एक टॉर्च भी दिया गया है। एक बार फुल चार्ज होने पर डिवाइस 10 घंटे तक का बैकअप देता है।

Lenovo PB420Power Bank Black (5000 mAH): कीमत 899

लेनवो के इस पॉवर बैंक में आपको 5000 एमएएच की बैटरी बैकअप मिलेगी। डिवाइस में बैटरी स्टेट्स के लिए 4 एलईडी इंडिकेटर दिए हुए हैं। हर इंटिकेटर को 25 फीसदी के 4 हिस्सों में बाटा गया है। डिवाइस सिंगल यूएसबी पोर्ट को स्पोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए डिवाइस को कई कंडिशन में टेस्ट किया गया है। डिवाइस का भार 1.5 किलोग्राम है। पॉलिमर बैटरी वाले इस डिवाइस में 5V/2.1A का आटपुट और 5V/1.5A का इनपुट मिलता है।

यह भी पढ़ें:

आपका फेसबुक का पासवर्ड किसी और के पास तो नहीं, इन तरीकों से लगाएं पता

इन 5 लोकप्रिय स्मार्टफोन्स को यूजर्स कर रहे हैं पसंद, कीमत 15,000 रुपये से भी कम

13000 रुपये से कम कीमत में ये 5 स्मार्टफोन हो सकते हैं आपकी पहली पसंद 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.