Move to Jagran APP

इन 4 टैबलेट्स को दुनियाभर के यूजर्स कर रहे हैं पसंद, जानें क्या है खास

इन 4 टैबलेट्स में लंबी बैटरी बेकअप के साथ तेज स्पीड वाले प्रोसेसर मिल रहे हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 09 May 2018 12:30 PM (IST)Updated: Mon, 14 May 2018 07:52 AM (IST)
इन 4 टैबलेट्स को दुनियाभर के यूजर्स कर रहे हैं पसंद, जानें क्या है खास
इन 4 टैबलेट्स को दुनियाभर के यूजर्स कर रहे हैं पसंद, जानें क्या है खास

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपको 4 टैबलेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके फीचर्स को दुनिया भर के यूजर्स कर रहे हैं पसंद। जानते हैं इन टैबलेट्स के फीचर्स,

loksabha election banner

ASUS Transformer Mini T102HA

आसुस के इस टैबलेट में 10.1 इंच का डिस्प्ले है। डावाइस का वजन 800 ग्राम है और ये टू-इन-वन पोर्टेबल डिवाइस है। डिवाइस में 4जीबी की रैम दी गई है। वहीं स्टोरेजे के लिए आपको 128 जीबी का स्पेस मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए आप बढ़ा सकते हैं। डिवाइस क्वाड-कोर इंटेल सीपीयू पर रन करता है। इसके अलावा आपको टैबलेट में विंडोज 10 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर डिवाइस 11 घंटे का बैकअप देता है। डिवाइस में फिंगर प्रिंट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Lenovo Miix 520

डिवाइस में 12.2 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलईडी मल्टी टच डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1200 पिक्सल है। लेनवो का ये टैबलेट 1.60GHz 8th जेनरेशन i5-8250U प्रोसेसर पर रन करता है। डिवाइस में 8 जीबी की रैम है और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज। डिवाइस 64 बिट के विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Acer Switch 3

डिवाइस में 12.2 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1200 पिक्सल है। डिवाइस में 4 जीबी की रैम दी गई है। डिवाइस 64 बिट के विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। टैबलेट में इंटेल का एचडी ग्राफिक्स 505 का ग्राफिक्स कार्ड लगा है। डिवाइस 1.10 GHz इंटेल पेंटियम प्रोसेसर पर रन करता है।

Microsoft Surface Book 2

डिवाइस 13.5 और 15 इंच के 2 वैरियंट में आता है। 13.5 इंच डिवाइस में 3000 x 2000 पिक्सल का रेजोल्यूशन है। डिवाइस में 8 और 16 जीबी रैम का विकल्प उपलब्ध है। डिवाइस 17 घंटे का वीडियो प्लेबैक का बैकअप देता है। डिवाइस में 7th जेनरेशन इंटेल कोर i5-7300U ड्यूल कोर प्रोसेसर और 8th जेनरेशन इंटेल कोर i7-8650U क्वाड कोर प्रोसेसर का विकल्प दिया है।

वहीं 15 इंच डिवाइस में 3240 x 2160 पिक्सल का रेजोल्यूशन है। डिवाइस में 16 जीबी की रैम है। डिवाइस 17 घंटे का वीडियो प्लेबैक का बैकअप देता है। डिवाइस में 8th जेनरेशन का इंटेल कोर i7-8650U क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है।

यह भी पढ़ें:

आपका फेसबुक का पासवर्ड किसी और के पास तो नहीं, इन तरीकों से लगाएं पता

न 5 लोकप्रिय स्मार्टफोन्स को यूजर्स कर रहे हैं पसंद, कीमत 15,000 रुपये से भी कम

13000 रुपये से कम कीमत में ये 5 स्मार्टफोन हो सकते हैं आपकी पहली पसंद 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.