Move to Jagran APP

itel 32 इंच स्मार्ट टीवी रिव्यू : अफोर्डेबल प्राइस वाला बेहतरीन स्मार्ट टीवी

itel 7000 रुपये से कम कीमत वाला बेहतरीन स्मार्टफोन ब्रांड है। कंपनी स्मार्टफोन जैसी सफलता को स्मार्ट टीवी कैटेगरी में दोहराना चाहती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर itel स्मार्ट टीवी में ऐसा क्या है जो उसे अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी का बेहतर ऑप्शन बनाता है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Mon, 02 Nov 2020 08:22 AM (IST)Updated: Mon, 02 Nov 2020 08:22 AM (IST)
itel 32 इंच स्मार्ट टीवी रिव्यू : अफोर्डेबल प्राइस वाला बेहतरीन स्मार्ट टीवी
यह itel की 32 इंच स्मार्ट टीवी की ऑफिशियल फोटो है।

नई दिल्ली, सौरभ वर्मा. itel स्मार्ट टीवी की तीन सीरीज को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इस तीनों स्मार्ट टीवी सीरीज के तहत करीब आधा दर्जन स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया गया है, जो बेहतरीन बिल्ड क्वॉलिटी के साथ ही बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी के साथ आती हैं। कंपनी स्मार्टफोन जैसी सफलता को स्मार्ट टीवी कैटेगरी में दोहराना चाहती है। बता दें कि itel 7000 रुपये से कम कीमत वाला बेहतरीन स्मार्टफोन ब्रांड है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर itel स्मार्ट टीवी में ऐसा क्या है, जो उसे अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी की तरह एक बेहतर स्मार्ट टीवी ब्रांड बना सकता है। 

loksabha election banner

डिजाइन 

स्मार्ट टीवी के निर्माण में मेटल हाउजिंग और प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। इसके बावजूद itel स्मार्ट टीवी काफी हल्की है। इस स्मार्ट टीवी को माउंटेड के साथ ही स्टैंड पर प्लेस किया जा सकता है। टीवी स्टैंड को कंपनी ने काफी खूबसूरती से डिजाइन किया है। इससे कम वजन के बावजूद स्मार्ट टीवी को स्टैंड पर आसानी से प्लेस किया जा सकता है। स्मार्ट टीवी को बेजेललेस डिजाइन में पेश किया गया है। इससे 32 इंच स्मार्ट टीवी को प्रीमियम लुक मिलता है। itel की 32 इंच स्मार्ट टीवी की थिकनेस बेहद कम है। अगर कनेक्टिविटी की बात करें, तो स्मार्ट टीवी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है, जिसकी मदद से स्मार्ट टीवी के साथ स्पीकर को वायरलेस तरीके से कनेक्ट किया जा सकेगा। साथ ही ऑडियो के लिए वायर्ड कनेक्टिविटी दी गई है। कनेक्टिविटी पोर्ट के तौर पर 3 HDMI पोर्ट और दो USB पोर्ट दिये गये हैं। वही एक ऑडियो जैक पोर्ट दिया गया है। 

डिस्प्ले 

itel की 32 इंच स्मार्ट टीवी दो वेरिएंट में आती है। इसमें एक HD READY और दूसरी HD रेजोल्यूशन के साथ आती हैं। अगर 32 इंच HD ready स्मार्ट टीवी के डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें आपको औसतन एक बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी मिलती है। स्मार्ट टीवी की डिस्प्ले में DLED टेक्नोलॉजी के साथ सुपर स्लिम पैनल दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1366X 766 पिक्सल है। itel स्मार्ट टीवी का कॉन्ट्रॉस्ट रेश्यो 400,000:1 है।  इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। 32 इंच itel स्मार्ट टीवी इस्तेमाल में काफी अच्छा है। कंपनी की तरफ से कम कीमत में एक बेहतरीन डिस्प्ले ऑफर किया गया है। 

ऐप सपोर्ट 

itel 32 इंच स्मार्ट टीवी एंड्राइड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। स्मार्ट टीवी 27 मूवी फारमेट को सपोर्ट करेगी। साथ ही ऐप स्टोर से डाउनलोड ऐप को कस्टमाइज किया जा सकेगा। मतलब मूवी, न्यूज और गानों के अलग-अलग ग्रुप ऑप्शन कैटेगराइज्ड किया जा सकेगा, जिससे ऐप पर कुछ भी सर्च करने में आसानी होगी। 

परफॉर्मेंस

itel का 32 इंच स्मार्ट टीवी इस्तेमाल में काफी अच्छा है। इस स्मार्ट टीवी में न सिर्फ नॉर्मल वीडियो या मूवी को देख पाएंगे, बल्कि स्पोर्ट वीडियो या चैनल देखने का भी बेहतरीन अनुभव मिलता है। वहीं यह स्मार्ट टीवी बाकी स्मार्ट टीवी ब्रांड की तरह दोबारा से खुलने में ज्यादा वक्त नही लेती है। इसमें हर एंगल से स्मार्ट टीवी को देखा जा सकेगा। एंड्राइड होने की वजह से स्मार्ट टीवी में ढ़ेर सारे ऐप्स को इंस्टॉल किया जा सकता है। साथ ही इसका इस्तेमाल भी काफी सरल है। इस स्मार्ट टीवी में 2 Dolby स्पीकर दिये गये हैं, जिसका  साउंड आउटपुट 20वॉट है। इससे स्मार्ट टीवी में बेहतरीन क्वालिटी की लाउड साउंड क्वॉलिटी मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर स्मार्ट टीवी में quad core Cortex A53 का सपोर्ट मिलेगा। स्मार्ट टीवी में 1GB रैम दिया गया है, वही इन-बिल्ट स्टोरेज के तौर पर 8GB स्टोरेज मिलेगा।

क्यों खरीदें  

जैसा कि हम पहले बता चुके हैं कि itel ब्रांड किफायती कीमत में प्रोडक्ट पेश करने के लिए जाना जाता है। ऐसे में itel की तरफ से 11,999 रुपये में I सीरीज का स्मार्ट टीवी पेश किया गया है। इस प्राइस प्वाइंट में बहुत ही कम कंपनियां 32 इंच वाला स्मार्ट टीवी मुहैया कराती हैं। ऐसे में आप अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट के साथ एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी की तलाश कर रहे हैं, तो itel पर आकर आपकी तलाश खत्म हो सकती है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.