Move to Jagran APP

जेडटीई नूबिया जेड9 स्मार्टफोन, फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ लांच

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर जेडटीई ने नूबिया जेड9 मैक्स और नूबिया जेड9 मिनी के बाद, अपने नूबिया जेड9 स्मार्टफोन को लांच किया है, जिसमें बिल्कुल अन्य हाई-एंड स्मार्टफोन की तरह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर है। हाल ही में यह हैंडसेट चाइना में तीन वेरिएंट में उतारा गया, जेडटीई नूबिया जेड9 क्लासिक,

By Babita kashyapEdited By: Published: Fri, 08 May 2015 02:02 PM (IST)Updated: Fri, 08 May 2015 02:04 PM (IST)
जेडटीई नूबिया जेड9 स्मार्टफोन, फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ लांच

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर जेडटीई ने नूबिया जेड9 मैक्स और नूबिया जेड9 मिनी के बाद, अपने नूबिया जेड9 स्मार्टफोन को लांच किया है, जिसमें बिल्कुल अन्य हाई-एंड स्मार्टफोन की तरह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर है। हाल ही में यह हैंडसेट चाइना में तीन वेरिएंट में उतारा गया, जेडटीई नूबिया जेड9 क्लासिक, जेडटीई नूबिया जेड9 एलिट और जेडटीई नूबिया जेड9 एक्सक्लूसिव। यह वेरिएंट्स विभिन्न मैमोरी और इनबिल्ट स्टोरेज पर आधारित है और एक्सक्लूसिव वेरिएंट में फिंगर प्रिंट रिडर भी लगा है।

loksabha election banner

अब चाइना के यूजर्स इन स्मार्टफोन्स को बुक करा सकते है, यह बिक्री के लिए 21मई से उपलब्ध होंगे। फर्म ने अभी स्मार्टफोन्स के ग्लोबल बिक्री के लिए कोई डिटेल नहीं दी है। वैसे जेडटीई नूबिया जेड9 क्लासिक की कीमत सीएनवाए 3,499 यानि लगभग 36,000 रुपये, जेडटीई जेड9 एलिट और जेडटीई नूबिया जेज9 एक्सक्लूसिव की कीमत, सीएनवाए 3,999 यानि लगभग 41,200 रुपये और सीएनवाए 4,499 यानि लगभग 46,300 रुपये हैं। यह हैंडसेट्स नूबिया यूआई 3.0 पर आधारित एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर चलते हैं।

जैसा कि ऊपर बताया गया है, तीनों डुअल सिम जेडटीई नूबिया जेड9 स्मार्टफोन्स के फीचर्स लगभग एक जैसे ही है। तीनों में 5.2 इंच फुल एचडी (1080&1920पिक्सल) रेजोल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले, 2.5डी सीजीएस(कन्टिन्यूअस ग्रेन सिलिकॉन) टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध है और पिक्सल डेंसिटी 424 पीपीआई है। कंपनी ने इसमें फ्रेम इंटरैक्टिव टेक्नोलॉजी (एफआईटी) जेस्चर, जो बेजल लैस फोन की होल्डिंग पर आधारित है, जैसे फोन को दोनों तरफ की स्वाइप से अनलॉक करना और इसी तरह के अन्य जेस्चर।

जेडटीई नूबिया जेड9 में 64 बिट ऑक्ट-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन810 प्रोसेसर, एड्रैनो 430 जीपीयू (600गीगाहर्ट्ज) के साथ है। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जो सोनी के आईएमएक्स234 एक्समोर आरएस सेंसर से प्रेरित है। जेडटीई नूबिया जेड9 का वजन 192 ग्राम है और इसमें 2900एमएएच बैटरी लगी है। यदि कनेक्टिविटी फीचर पर जाएं, तो इसमें 4जी एलटीई, ब्लुटूथ 4.1, एनएफसी, वाइ-फाइ, जीपीएस, एमएचएल 3.0 और यूएसबी ओटीजी विकल्प है। यह ब्लैक और गोल्ड कलर के वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

जेडटीई नूबिया जेड9 के तीनों मॉडल्स के अंतर को देखा जाएं तो जेडटीई नूबिया जेड9 क्लासिक में 3जीबी एलपीडीडीआर4 रैम और 32जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है, जेटीई नूबिया जेड9 एक्सक्लूसिव में 4जीबी रैम और 64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ-साथ दोनों पॉवर बटन पर फिंगर प्रिंट सेंसर और वॉल्यूम रॉकर है। ध्यान दें कि कंपनी ने नहीं बताया कि स्मार्टफोन माइक्रोएसडी कार्ड स्लोट के साथ उपलब्ध है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.