Move to Jagran APP

Zebronics की ZEB-FIT2220CH स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3,000 रुपये से कम

Zebronics की नई स्मार्टवॉच ZEB-FIT2220CH ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इस स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट और SpO2 जैसे अहम सेंसर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को वॉच में 8 स्पोर्ट मोड के साथ दमदार बैटरी मिलेगी।

By Ajay VermaEdited By: Published: Fri, 16 Apr 2021 08:27 AM (IST)Updated: Fri, 16 Apr 2021 08:27 AM (IST)
Zebronics की ZEB-FIT2220CH स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3,000 रुपये से कम
ZEB-FIT2220CH स्मार्टवॉच की फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Zebronics ने अपनी शानदार स्मार्टवॉच ZEB-FIT2220CH को भारत में लॉन्च कर दिया है। जेब-फिट2220CH स्मार्टवॉच हार्ट-रेट, ब्लड प्रेशर और ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर करने में सक्षम है। इस नई वॉच में 7 से अधिक स्पोर्ट मोड दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टवॉच में दमदार बैटरी मिलेगी।

prime article banner

ZEB-FIT2220CH की स्पेसिफिकेशन

ZEB-FIT2220CH स्मार्टवॉच में टीएफडी टच गोल डायल है। इस नई वॉच में हार्ट-रेट सेंसर, स्टेप काउंटर, स्लीप मॉनिटर, sedentary ट्रैकर और Sp02 जैसे महत्वपूर्ण सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टवॉच में प्री-बिल्ट वॉच फेस, अलार्म, रिमोट कैमरा शटर, म्यूजिक कंट्रोल और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन मिलेगा। 

अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने ZEB-FIT2220CH में 8 स्पोर्ट मोड दिए हैं, जिनमें रनिंग, साइकलिंग और स्किपिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच को IP68 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह डिवाइस वॉटर-प्रूफ है। 

ZEB-FIT2220CH की कीमत     

ZEB-FIT2220CH स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये है। यह वॉच रोज गोल्ड स्ट्रैप, ब्लैक स्ट्रैप और ग्रे स्ट्रैप के साथ उपलब्ध है। इस स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। 

Zeb-Juke Bar 9800 Pro

आपको बता दें कि स्मार्टवॉच से पहले कंपनी ने फरवरी 2021 में Zeb-Juke Bar 9800 Pro को पेश किया था। इस साउंडबार की कीमत 20,999 रुपये है। इस साउंडबार को इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। Zeb-Juke Bar 9800 Pro साउंडबार का डिजाइन स्लीक है।

इसमें दमदार साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस के साथ-साथ वायरलेस सब-वूफर और 6.35cm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा साउंडबार में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो Zeb-Juke Bar 9800 Pro में USB, HDMI (ARC) और AUX की सुविधा दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.