Move to Jagran APP

Xiaomi ने लॉन्च किया Mi TV Stick, आम LCD/LED टीवी को बना सकेंगे स्मार्ट

इस फायर स्टीक के माध्यम से Amazon Prime Video Netflix ZEE5 HotStar जैसे OTT प्लेटफॉर्म को एक्सेस किया जा सकेगा।

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 16 Jul 2020 04:22 PM (IST)Updated: Thu, 16 Jul 2020 04:22 PM (IST)
Xiaomi ने लॉन्च किया Mi TV Stick, आम LCD/LED टीवी को बना सकेंगे स्मार्ट
Xiaomi ने लॉन्च किया Mi TV Stick, आम LCD/LED टीवी को बना सकेंगे स्मार्ट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने फायर टीवी स्टीक Mi TV Stick को लॉन्च कर दिया है। Android TV प्लेटफॉर्म पर चलने वाले इस टीवी स्टीक के माध्यम से किसी भी आम LCD या LED टीवी को स्मार्ट टीवी में बदला जा सकता है। इस फायर स्टीक के माध्यम से Amazon Prime Video, Netflix, ZEE5, HotStar जैसे OTT प्लेटफॉर्म को एक्सेस किया जा सकेगा। साथ ही, इस फायर टीवी स्टीक में गूगल असिस्टेंस फीचर भी दिया गया है। Xiaomi ने अपने इस फायर टीवी स्टीक को यूरोपीय बाजार में अपने स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसेज के साथ पेश किया है।

prime article banner

Mi TV Stick का लुक और डिजाइन काफी हद तक Airtel और Amazon के फायर टीवी स्टीक की तरह ही दिया गया है। इसे LCD या LED TV में HDMI पोर्ट के जरिए कनेक्ट किया जा सकेगा। साथ ही, ये डॉल्वी एटमस और DTS साउंड फॉर्मेट को भी सपोर्ट करता है। इसे यूरोपीय बाजार में 39.99 यूरो (लगभग 3,400 रुपये) की कीमत में में लॉन्च किया गया है। ये 1080p एचडी फॉर्मेट में ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। हालांकि, ये साफ नहीं हे कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा।

फीचर्स

Mi TV Stick क्वाड कोर प्रोसेसर और 1GB RAM के साथ आता है। इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके जरिए HD क्वालिटी की वीडियो 60fps पर सपोर्ट की जा सकती है, जिसका रिजोल्यूशन 1,080 x 1,920 पिक्सल है। हालांकि, इन दिनों UHD/4K फॉर्मेट काफी लोकप्रिय है। यह फायर स्टीक प्री-इंस्टॉल्ड Netflix और Amazon Prime Video ऐप के साथ आता है। साथ ही, इसमें ब्लूटूथ रिमोट और गूगल असिस्टेंस फीचर भी दिया गया है। इसे वॉयस कमांड के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.