Move to Jagran APP

Xiaomi Mi Band 5 का ग्लोबल वर्जन हुआ लॉन्च, 20 जुलाई से सेल के लिए होगा उपलब्ध

यह फिटनेस बैंड AMOLED डिस्प्ले पैनल 11 स्पोर्ट मोड्स और 5ATM वाटर रेसिस्टेंस फीचर्स के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 14 दिनों की बैटरी लाइफ भी मिलती है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 16 Jul 2020 07:35 AM (IST)Updated: Thu, 16 Jul 2020 08:44 AM (IST)
Xiaomi Mi Band 5 का ग्लोबल वर्जन हुआ लॉन्च, 20 जुलाई से सेल के लिए होगा उपलब्ध
Xiaomi Mi Band 5 का ग्लोबल वर्जन हुआ लॉन्च, 20 जुलाई से सेल के लिए होगा उपलब्ध

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने Mi Band 5 के ग्लोबल एडिशन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस फिटनेस बैंड को Ecosystem Product Launch Event में पेश किया है। इसे पिछले ही महीने चीन में लॉन्च किया गया था। इस फिटनेस बैंड को UK में 39.99 EURO (लगभग 3,428 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फिटनेस बैंड AMOLED डिस्प्ले पैनल, 11 स्पोर्ट मोड्स और 5ATM वाटर रेसिस्टेंस फीचर्स के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 14 दिनों की बैटरी लाइफ भी मिलती है। हालांकि, ग्लोबल वेरिएंट में कंपनी ने NFC सपोर्ट और SpO2 नहीं दिया है।

loksabha election banner

Xiaomi ने अपने Ecosystem Product Launch Event में Redmi 9, Redmi 9A, Redmi 9C और Mi Curved मॉनिटर भी लॉन्च किया है। Xiaomi अपने इस फिटेस बैंड को 20 जुलाई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराएगा। Mi Band 5 के फीचर्स की बात करें तो ये 1.1 इंच के AMOLED पैनल के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 126 x 29 पिक्सल दिया गया है। यह 16 बिट डेप्थ कलर और 450 निट्स के मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ आता है।

इसके अलावा इसमें PPG हार्ट रेट सेंसर, 3- एक्सिस एक्सीलरोमीटर और एक 3-एक्सिस गियरोस्कोप दिया गया है।यह फिटनेस ट्रैकर 24 घंटे के हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ आता है। साथ ही इसमें 11 स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं। यह फिटनेस ट्रैकर 5ATM वाटरप्रुप के साथ आता है। इसे पावर देने के लिए 125mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के दावों के मुताबिक, इसका बैटरी बैक-अप 14 दिनों की है। यह फिटनेस बैंड ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है।

फिटनेस बैंड के मुख्य फीचर्स

  • Remote photo-taking
  • Music playback
  • Find my phone
  • Phone muting
  • Phone unlocking
  • Incoming call notification
  • Do not disturb
  • WhatsApp notifications
  • App message alerts
  • Calendar reminders
  • Event reminders
  • Weather forecasts
  • Timers
  • Countdown timers
  • Alarms
  • Bluetooth broadcasting

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.