Move to Jagran APP

शाओमी ने रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो भारत में किए लॉन्च, जानें खासियतें

रेडमी नोट 5 प्रो की टक्कर एचटीसी U11 प्लस जैसे फोन्स से होगी। रेडमी नोट 5 की टक्कर हॉनर 7X जैसे फोन्स से होगी

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Wed, 14 Feb 2018 03:43 PM (IST)Updated: Thu, 15 Feb 2018 07:50 AM (IST)
शाओमी ने रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो भारत में किए लॉन्च, जानें खासियतें
शाओमी ने रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो भारत में किए लॉन्च, जानें खासियतें

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने दो नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं। 2017 में रेडमी नोट 4 के 9.6 मिलियन यूनिट्स भेजने के बाद शाओमी ने अब रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो लॉन्च किए हैं। रेडमी नोट 5 प्रो की टक्कर एचटीसी U11 प्लस जैसे फोन्स से होगी। रेडमी नोट 5 की टक्कर हॉनर 7X जैसे फोन्स से होगी। जानते हैं फोन की डिटेल्स के बारे में :

loksabha election banner

उपलब्धता और ऑफर्स :
आपको बता दें, इन दोनों फोन्स को 22 फरवरी से Mi.com, mi home, और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी के कहे अनुसार जल्द ही इन्हें ऑफलाइन भी खरीदा जा सकेगा| इसके साथ ही जियो यूजर्स को फोन खरीदने पर 2200 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है| इसके साथ ही जियो यूजर्स को हर रिचार्ज पर 100 फीसदी एक्स्ट्रा डाटा भी दिया जाएगा।

रेडमी नोट 5 की डिटेल्स: रेडमी नोट 5 को रेडमी नोट 4 का अपग्रेड कहा गया है। रेडमी नोट 5 में डिजाइन, कैमरा और क्वालिटी के मामले में काम किया गया है। नोट 5 में 5.99 इंच का 18:9 डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है। प्रीमियम मेटल बॉडी के साथ बैक कवर मौजूद है। फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है।

कैमरा के मामले में बेहतर करते हुए रेडमी नोट 5 में 12MP का कैमरा दिया गया है। अपग्रेडेड सेंसर के चलते इसका रियर कैमरा लो-लाइट में भी बेहतर इमेज ले पाएगा। एलईडी सेल्फी-लाइट के साथ इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। भारत में इस फोन के साथ पावर एडाप्टर आएगा।

फीचर्स की बात करें तो फोन में स्नैपड्रगन 625 प्रोसेसर के साथ दो वैरिएंट्स 3GB रैम + 32GB स्टोरेज और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में आता है। फोन की कीमत क्रमश: 9999 और 11999 रुपये है।

हॉनर 7X के साथ टक्कर : इसमें 5.93 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन हुआवे के इन-हाउस हाईसिलिकॉन किरिन 659 SoC 4 कोर्टेक्स A53 कोर्स ऑक्टा-कोर चिपसेट 1.7 गीगाहर्ट्ज के साथ अतिरिक्त 4 कोर्टेक्स A53 कोर्स पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए इसमें (16 मेगापिक्सल का प्राइमरी आरजीबी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी) ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया होगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

रेडमी नोट 5 प्रो की डिटेल्स: रेडमी नोट 5 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रगन 636 प्रोसेसर के साथ आने वाला शाओमी का पहला फोन है। दावा किया गया है की यह प्रोसेसर 50 प्रतिशत तक हाई परफॉरमेंस, 40 प्रतिशत तक ज्यादा पावर एफिशिएंट है। यह MIUI9 पर आधारित एंड्रॉयड N पर कार्य करता है। कंपनी का दावा है की यह फोन सबसे तेज रेडमी नोट फोन होगा।

रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच का 18:9 डिस्प्ले दिया गया है। शाओमी ने रियर पर वर्टीकल ड्यूल कैमरा के साथ 5MP सैमसंग सेंसर + 12MP सोनी IMX 486 सेंसर मौजूद है। वीडियोज कैप्चर करने के लिए शाओमी ने इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन भी जोड़ा है। बेहतर इमेज के लिए कंपनी ने फोन में AI पर आधारित कंप्यूटिंग इंजन का इस्तेमाल किया है। इससे सिंगल कैमरा से बेहतर पोर्ट्रेट सेल्फी ली जा सकेंगी। इसमें 20MP का सोनी IMX 376 सेंसर के साथ एलईडी सेल्फी लाइट भी दी गई है, जिससे लौ लाइट में बेहतर सेल्फी ली जा सकेंगी।

नोट 5 प्रो में फेस अनलॉक फीचर भी जोड़ा गया है। फोन दो वैरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 64GB स्टोरेज में उपलब्ध है। दोनों वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: 13999 और 16999 रुपये है।

एचटीसी U11 प्लस से टक्कर: कंपनी के अनुसार फोन के डिजाइन पर काफी ध्यान दिया गया है। साथ ही फोन IP68 सर्टिफाइड है जो कि इसे पानी व धूल मिट्टी अवरोधक बनाता है।

इसकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें फुल व्यू 6 इंच क्वैड एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ फोन में 4GB/6GB रैम दी गई है। स्टोरेज के मामले में फोन दो स्टोरेज वैरिएंट 64GB और 128GB में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को एक्सपेंडेबल मेमोरी से बढ़या जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 12MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें f/1.7 aperture के साथ OIS जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसके साथ शानदार साउंड क्वालिटी के लिए HTC BoomSound and HTC USonic earbuds का उपयोग किया गया है। पावर बैकअप के लिए HTC U11+ में 3,930 mAh की बैटरी है। यह फोन Android 8.0 Oreo पर आधारित है।

यह भी पढ़ें:

इस एक तरीके से बदल जाएगी आपके फोन की सारी सेटिंग्स

बैटरी की खपत से परेशान यूजर अपनाएं ये तरीका, घंटों बढ़ा सकते हैं बैटरी बैकअप

अपने स्मार्टफोन के वीडियो कॉल से लेकर टेस्ट मैसेज तक को इस तरह करें रिकॉर्ड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.