Move to Jagran APP

शाओमी ने लॉन्च किया Mi TV 4 और 8 टीबी स्टोरेज के साथ Mi Router HD

चीन की कंपनी शाओमी ने CES 2017 के दौरान Mi TV 4 और Mi Router HD पेश किया है। Mi TV 4 को कंपनी का सबसे पतला टीवी बताया जा रहा है

By MMI TeamEdited By: Published: Fri, 06 Jan 2017 12:28 PM (IST)Updated: Fri, 06 Jan 2017 01:00 PM (IST)
शाओमी ने लॉन्च किया Mi TV 4 और 8 टीबी स्टोरेज के साथ Mi Router HD

नई दिल्ली। चीन की कंपनी शाओमी ने CES 2017 के दौरान Mi TV 4 और Mi Router HD पेश किया है। Mi TV 4 को कंपनी का सबसे पतला टीवी बताया जा रहा है। इसके साथ ही Mi TV 4 ऐसा पहला टीवी है, जिसमें डॉल्बी ऑडियो तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। ये फ्रेमलैस डिजाइन के साथ बनाया गया है। आपको बता दें कि यह 4.9एमएम पतला है। इसे तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट 49 इंच, दूसरा वेरिएंट 55 इंच और तीसरा वेरिएंट 65 इंच का है। कंपनी ने कहा कि अगर यूजर टीवी को मॉडिफाय करना चाहें, तो उसके मदरबोर्ड और इंटरनल पार्ट्स को निकाल सकते हैं।

loksabha election banner

इसमें 10 स्पीकर, 2 वायरलैस रियर स्टैलाइट स्पीकर और सबबूफर दिए गए हैं। कंपनी ने Mi Port भी पेश किया है, जो Mi TV Bar को डिस्पले से कनेक्ट कर सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन खबरों की मानें तो इसकी कीमत 2000 डॉलर यानि करीब 1,35,000 रुपये हो सकती है। इसे 2017 के बाद चीन में उपलब्ध कराया जाएगा। डिजाइन के अलावा कंपनी ने इस टीवी में PatchWall आधारित AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दिया गया है। आपको बता दें कि PatchWall एक UI स्कीन है जो एंड्रायड सॉफ्टवेयर पर लगाई जाती है।

कंपनी ने टीवी के साथ Mi Router HD भी पेश किया है। इसे पहली जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसे 2 वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। इसके 1टीबी वेरिएंट की कीमत 200 डॉलर यानि 13500 रुपये है। वही, 8टीबी वेरिएंट की कीमत 500 डॉलर यानि करीब 34000 रुपये है। यह 4 PCB array antennas से लैस है। साथ ही 2600 एमबीपीएस की ट्रांसफर स्पीड को सपोर्ट करता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.