Move to Jagran APP

10 हजार से कम कीमत में लॉन्च हुआ Vivo Y1s स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Vivo Y1s स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ ही दो कलर ऑप्शन Aurora Blue और Olive Black में आएगा।

By Renu YadavEdited By: Published: Mon, 10 Aug 2020 01:28 PM (IST)Updated: Mon, 10 Aug 2020 01:28 PM (IST)
10 हजार से कम कीमत में लॉन्च हुआ Vivo Y1s स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
10 हजार से कम कीमत में लॉन्च हुआ Vivo Y1s स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क).Vivo ने Y सीरीज के अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y1s को कंबोडिया में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन है। Vivo Y1s स्मार्टफोन के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,100 रुपए (109 डॉलर) है। फोन दो कलर ऑप्शन Aurora Blue और Olive Black में पेश किया गया है। फोन के भारत में लॉन्च के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नही मिली है। लेकिन भारत में Vivo Y1s स्मार्टफोन का मुकाबला Realme Narzo 10A और Samsung Galaxy a01 Core स्मार्टफोन से होगा। यह दोनों स्मार्टफोन बजट कैटेगरी के स्मार्टफोन है, जिन्हें 10,000 रुपए के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है।  

loksabha election banner

Vivo Y1s स्पेसिफिकेशन 

Vivo Y1s स्मार्टफोन में 6.22 इंच Halo फुलव्यू एचडी प्लस IPS LCD डिस्पले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1520/720 पिक्सल है। फोन वाटरड्रॉप नॉच डिस्पले के साथ आता है। इसके अलावा फोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन के स्पेस को microSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। Vivo का यह बजट स्मार्टफोन कस्टम FuntouchOS 10.5 बेस्ड  एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS+GLONASS मिलेगी। 

Vivo Y1s खास फीचर्स

अगर फोन के फोटोग्राफी की बात करें, Vivo Y1s स्मार्टफोन के बैक पैनल पर सिंगल 13MP वाला रियर कैमर के साथ एक LED फ्लैश लाइट दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन f/2.2 है।  फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन f/1.8 है। सिक्योरिटी फीचर के तौर पर पैटर्न और फेस रिकग्निजिशन सपोर्ट दिया जाएगा। वही पावरबैकअप के लिए Vivo Y1s में 4,030mAh की बैटरी मिलेगी। लेकिन फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नही करेगा। Vivo Y1s का डायमेंशन 135.11/75.09/8.28mm होगा। वही फोन का वजन 161 ग्राम होगा। 

Written By (Saurabh Verma)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.