Move to Jagran APP

Vivo V17 Neo ट्रिपल रियर कैमरा के साथ रूस में लॉन्च, भारत में आएगा Vivo S1 के नाम से

Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन V17 Neo लॉन्च कर दिया है। Vivo V17 Neo भारत में 7 अगस्त को लॉन्च होगा। भारत में इस फोन का नाम Vivo S1 होगा।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Fri, 02 Aug 2019 01:58 PM (IST)Updated: Fri, 02 Aug 2019 05:26 PM (IST)
Vivo V17 Neo ट्रिपल रियर कैमरा के साथ रूस में लॉन्च, भारत में आएगा Vivo S1 के नाम से
Vivo V17 Neo ट्रिपल रियर कैमरा के साथ रूस में लॉन्च, भारत में आएगा Vivo S1 के नाम से

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन V17 Neo लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को कंपनी ने लॉन्च से काफी पहले टीज कर दिया गया था। Vivo V17 Neo रूस में आधिकारिक रूप से पेश कर दिया गया है। आपको बता दें, इसी फोन को चीन में Vivo Y7s के नाम से और इंडोनेशिया में Vivo S1 के नाम से लॉन्च किया गया है। आपको बता दें, Vivo V17 Neo भारत में 7 अगस्त को लॉन्च होगा। भारत में इस फोन का नाम Vivo S1 होगा। इस फोन की खासियतों में ट्रिपल रियर कैमरा, बड़ी बैटरी, वॉटरड्रॉप Notch डिस्प्ले, ग्रेडिएंट डिजाइन शामिल है।

loksabha election banner

Vivo V17 Neo कीमत और अन्य डिटेल्स: रूस में Vivo V17 Neo की कीमत RUB 19,990 यानि Rs 21,600 है। भारत में Vivo S1 में वही स्पेसिफिकेशन्स होंगे, जो Vivo V17 Neo है। उम्मीद है की भारत में इस फोन की कीमत Rs 20,000 के अंदर हो सकती है। Vivo V17 Neo एक वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में आता है। स्मार्टफोन दो कलर विकल्प Pearl Blue और Brilliant Black में आता है। उम्मीद है की भारत में यह फोन एक से अधिक वेरिएंट में पेश किया जाएगा। Vivo V17 Neo पहला स्मार्टफोन है, जो V17 सीरीज में लॉन्च किया गया है। इसी के साथ खबरें हैं की कंपनी Vivo V17 और V17 Pro पर काम कर रही है। ये फोन्स Vivo V15 और V15 Pro के सक्सेसर होंगे। Vivo V17 और V17 Pro के लॉन्च की टाइमलाइन के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नै है। उम्मीद है की अबसे कुछ महीनों में फोन को लॉन्च कर दिया जाएगा। कुछ अफवाहों के अनुसार, Vivo V17 सीरीज फ्रंट में ड्यूल पॉप-अप कैमरा के साथ लॉन्च होंगे।

Vivo V17 Neo स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Vivo V17 Neo में 6.38 इंच S-AMOLED डिस्प्ले के साथ 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। फोन में 12nm मीडियाटेक हीलियो P65 ओक्टा-कोर चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। Vivo V17 Neo इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन के रियर पर 3 कैमरा मौजूद है और फ्रंट पर सिंगल सेंसर दिया गया है। इसके रियर पर 16MP Sony IMX499 प्राइमरी सेंसर, 8MP सेकेंडरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में Vivo V17 में 32MP इमेज सेंसर दिया गया है। फोन में 4500mAh बैटरी के साथ 18W ड्यूल-इंजन फास्ट चार्जिंग दी गई है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.