Move to Jagran APP

Vivo iQOO Neo 855 का नया एडिशन लॉन्च, इस कीमत में होगा उपलब्ध

Vivo iQOO Neo 855 का Racing Edition लॉन्च किया गया है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी और Snapdragon 855+ चिपसेट ​दिए गए हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 05 Dec 2019 05:22 PM (IST)Updated: Thu, 05 Dec 2019 05:31 PM (IST)
Vivo iQOO Neo 855 का नया एडिशन लॉन्च, इस कीमत में होगा उपलब्ध
Vivo iQOO Neo 855 का नया एडिशन लॉन्च, इस कीमत में होगा उपलब्ध

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo ने अपनी iQOO सीरीज के तहत इसी साल अक्टूबर में चीनी मार्केट में iQOO Neo 855 को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का Racing Edition बाजार में लॉन्च कर दिया है। नए ​एडिशन में खास फीचर्स के तौर पर Snapdragon 855+ चिपसेट का उपयोग किया है जबकि पिछले डिवाइस को Snapdragon 855 चिपसेट पर पेश किया गया था। iQOO Neo 855 Racing Edition फिलहाल चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत CNY 2,598 यानि करीब Rs 26,300 है। 

loksabha election banner

Vivo iQOO Neo 855 Racing Edition स्मार्टफोन चीनी मार्केट में 12 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत पर नजर डालें तो 8GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 2,598 यानि करीब Rs 26,300 है, जबकि 12GB + 128GB मॉडल को CNY 2,798 यानि करीब Rs 28,300 की कीमत में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन Iceland Aurora, Carbon Black और Light Mint तीन कलर वेरिएंट मं उपलब्ध होगा। 

Vivo iQOO Neo 855 Racing Edition के फीचर्स 

इस स्मार्टफोन में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.38 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और यह Qualcomm Snapdragon 855+ चिपसेट पर काम करता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही सिक्योरिटी के लिए ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल बैंड वाई फाई, ब्लूटूथ्र 5.0 और 4G VoLTE सपोर्ट उपलब्ध है। 

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, इसमें f/1.79 अर्पचर के साथ 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में दिए गए 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे की मदद से खूबसूरत सेल्फी क्लिक की जा सकती है। यह स्मार्टफोन Android 9 Pie ओएस पर काम करता है और इसमें गेमिंग का बेहतरीन अनुभव देने के लिए Multi-Turbo acceleration फीचर का उपयोग किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.