Move to Jagran APP

इस हफ्ते लांच हुए ये 5 बजट स्मार्टफोन, कीमत 5 से 7 हजार रुपए तक

आज आपको 5 ऐसे बजट फोन्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 5 हजार से 7 हजार रुपये तक है। बेहतर फीचर्स के साथ ये हैं वे फोन्स

By MMI TeamEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2016 02:24 PM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2016 02:35 PM (IST)
इस हफ्ते लांच हुए ये 5 बजट स्मार्टफोन, कीमत 5 से 7 हजार रुपए तक

अगर आप बजट फोन्स की तलाश कर रहे हैं तो हम आपकी इस परेशानी को दूर कर रहे हैं। दरअसल, इस बीते सप्ताह में लेनोवो, लावा, इंटेक्स और कूलपैड आदि ने अपने बजट फ्लैगशिप फोन्स लांच किए। आज आपको 5 ऐसे बजट फोन्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 5 हजार से 7 हजार रुपये तक है। बेहतर फीचर्स के साथ ये हैं वे फोन्स:

loksabha election banner

1.Lava Iris Atom- इसका डिस्प्ले 4 इंच है, रेजोल्यूशन (480x800 पिक्सल), प्रोसेसर 1.3GHz क्वाड कोर, 512MB रैम, रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट है। यह एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है और इसकी बैटरी 1550mAh है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4,249 रुपए है।

पढ़े: LG G4 Stylus 3G में 3000 mAh की बैटरी, जाने कीमत

2.Intex Cloud 4G- इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5 इंच FWVGA है, प्रोसेसर 1.5GHz क्वाड-कोर, 1GB रैम, इंटरनल मैमोरी 8GB, रियर कैमरा 5MP और फ्रंट कैमरा 2MP है। इस डिवाइस की बैटरी 2000mAh है। इसकी कीमत 4,999 रुपए है।

3. Micromax Canvas Fantabulet- इस डिवाइस का डिस्प्ले 6.8 इंच, रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल, प्रोसेसर 1.3GHz क्वाड कोर, रैम 1GB, रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है। इसकी बैटरी 3000mAh है। इसकी कीमत 4799 रुपए है।

पढ़े: इंटेक्स एक्वा एयर II डुअल सिम फोन लांच, कीमत 4,690 रुपये

4. Coolpad Note 3 Lite- का डिस्प्ले 5 इंच HD है, प्रोसेसर MT6753 64 बिट, 3GB रैम, 16GB इंटरनल मैमोरी, रियर कैमरा 13 और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल फिंगरप्रिंट सेंसर है, इसकी बैटरी 2500 mAh पावर और कीमत 6,999 रुपए है।

5. Lenovo Lemon 3- इस डिवाइस का डिस्प्ले 5 इंच का फुल HD (1920*1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ है, इसका प्रोसेसर ओक्टाकोर स्नैपड्रगन 616, रियर कैमरा 13 और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है, इसकी रैम 2GB है, इंटरनल मैमोरी 16GB और बैटरी 2750 mAh है। इसकी कीमत 7 हजार रुपए है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.