Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandrayaan -3 को ट्रिब्यूट दे रहा है Tecno Spark 10 Pro का नया स्पेशल एडिशन, जानें क्या है खासियत

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 10:42 PM (IST)

    Tecno ने अपने Tecno Spark 10 Pro के स्पेशल मून एडिशन को पेश किया है। ये डिवाइस ऑफलाइन बिक्री के लिए जा रहा है। बता दें कि इस Tecno Spark 10 Pro मून एक्सप्लोरर एडिशन को Chandrayaan 3 को सम्मान देने के लिए पेश किया गया हैं। बता दें कि कंपनी ने इससे पहले ही टेक्नो कैमन 20 का स्पेशल वर्जन है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Chandrayaan -3 को ट्रिब्यूट दे रहा है Tecno Spark 10 Pro का नया स्पेशल एडिशन

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno ने Chandrayaan 3 को ट्रिब्यूट देने के लिए Tecno Spark 10 Pro मून एक्सप्लोरर एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। यह स्पार्क 10 प्रो का एक स्पेशल एडिशन है, जिसको मार्च 2023 में पेश किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इससे पहले कंपना ने अपने Tecno Camon 20 का भी स्पेशल एडिशन पेश किया था, जिसे टेक्नो कैमन 20 एवोकैडो आर्ट एडिशन कहा गया है। यह हाल के दिनों में लॉन्च किया गया ब्रांड का दूसरा स्पेशल एडिशन है।

    Tecno Spark 10 Pro moon explorer Price

    • Tecno Spark 10 Pro मून एक्सप्लोरर एडिशन की कीमत का 12,499 रुपये है। हैंडसेट अब ऑफलाइन स्टोर्स पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसे ऑफलाइन ही खरीदा जा सकता है।
    • बता दें कि इसके अन्य वर्जन स्टारी ब्लैक और पर्ल व्हाइट शेड्स में आता है, जिन्हे आप अमेजन के माध्यम से खरीद सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- TECNO Phantom V Flip का स्पेक्स और डिजाइन हुआ रिवील, 64MP कैमरा के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

    Tecno Spark 10 Pro moon explorer Specifications

    • Tecno Spark 10 Pro moon explorer में 6.8 इंच का IPS LCD स्क्रीन मिलती है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
    • इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। वहीं फोन के रियर पैनल पर 50MP का मेन कैमरा, एक एआई लेंस और एक डुअल एलईडी फ्लैश है।
    • प्रोसेसर की बात करें तो इसमें हेलियो G88 चिपसेट, 8GB रैम, 8GB वर्चुअल रैम और128GB की इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 5,000mAh की बैटरी के साथ 18W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
    • इसके अलावा फोन में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, GPS, डुअल 4G VoLTE, एक USB टाइप-C पोर्ट, एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर और एक 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है।

    यह भी पढ़ें -Tecno Camon 20 का Avocado Art एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 20 हजार से कम; 64MP कैमरा के साथ मिलेगी 8GB रैम