Move to Jagran APP

21 अक्‍टूबर को Sony आयोजित कर रहा इवेंट, लांच होगा Xperia Z5, Z5 Compact, Z5 Premium

सोनी ने 21 अक्‍टूबर के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजे हैं, उम्‍मीद की जा रही है कि भारत में आयोजित होने वाले इस इवेंट में कंपनी अपना नया Xperia Z5, Xperia Z5 Compact और Xperia Z5 प्रीमियम स्‍मार्टफोंस लांच करेगी, जो हाल ही में बर्लिन के IFA 2015 में डिस्‍प्‍ले की

By Monika minalEdited By: Published: Wed, 14 Oct 2015 11:53 AM (IST)Updated: Wed, 14 Oct 2015 12:00 PM (IST)
21 अक्‍टूबर को Sony आयोजित कर रहा इवेंट, लांच होगा Xperia Z5, Z5 Compact, Z5 Premium

नई दिल्ली। सोनी ने 21 अक्टूबर के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजे हैं, उम्मीद की जा रही है कि भारत में आयोजित होने वाले इस इवेंट में कंपनी अपना नया Xperia Z5, Xperia Z5 Compact और Xperia Z5 प्रीमियम स्मार्टफोंस लांच करेगी, जो हाल ही में बर्लिन के IFA 2015 में डिस्प्ले की गयी थी।

loksabha election banner

...तो खत्म हो जाएगा Sony का स्मार्टफोन बिजनेस!

इस इनवाइट से इवेंट के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चलता है, इसमें लिखा गया है- ‘ब्लॉक योर डेट।’ ऊपर की ओर बायें कोने में Sony का लोगो और नीचे दायीं ओर Xperia का लोगो है। कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोंस की ओर इशारा करने के लिए इतना ही काफी है।

यह नया Xperia Z5 फैमिली एक ही तरह के हार्डवेयर से लैस है अंतर है तो केवल स्क्रीन साइज, रेज्योलूशन और बैटरी कैपसिटी की। Xperia Z5 में 428ppपिक्सल डेंसिटी के साथ 5.2 इंच फुल HD (1080) डिस्प्ले है। Xperia Z5 Compact में 323ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ 4.6 इंच HD (720p) डिस्प्ले, Xperia Z5 में 2160x3840 पिक्सल रेज्योलूशन व 806ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ 5.5 इंच 4K डिस्प्ले है।

Sony ने यह भी दावा किया है कि 4K डिस्प्ले के साथ आने वाला Xperia Z5 प्रीमियम पहला डिवाइस है। बैटरी की क्षमता को देखें तो Xperia Z5, Xperia Z5 Compact और Xperia Z5 Premium में क्रमश: 2,500mAh, 2,700mAh और 3,430mAh की बैटरी है। Sony के अनुसार, ये बैटरी दो दिनों तक आपके साथ रहेगी। सभी स्मार्टफोंस क्वालकॉम के क्विक चार्ज 2.0 फीचर के साथ आये हैं जो 30 मिनट में बैटरी को 60 प्रतिशत चार्ज कर सकती है। Xperia Z5 Premium के बैक पर प्रीमियम मिरर ग्लास का फिनिश है जो ध्यान देने वाली बात है।

Sony Xperia C4 Dual: कुछ खास नहीं है इसमें

Xperia Z5, Z5 Compact और Z5 Premium की विशेषताएं और फीचर्स: ये स्मार्टफोंस क्वालकॉम के 64 बिट स्नैपड्रगन 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, एड्रीनो 430 GPU और 3GB के RAM, 32GB के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इनके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 200GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो इन सभी स्मार्टफोंस में LED फ्लैश और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, हाइब्रिड ऑटो फोकस(0.03 seconds) के साथ 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Sony ने अपने VR हेडसेट को दिया नाम

इन फोंस में FM Radio, जल व धूल रोधी क्षमता के लिए IP65 / IP68 रेटिंग और कनेक्टीविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 4.1, GPS और NFC है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इनमें एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप जिसे आने वाले कुछ महीनों में एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो अपडेट मिलने वाला है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.